अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले के दो स्थानों पर खेत में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने से हड़कंप मच गया. विस्फोटक होने की आशंका के मद्देनजर दोनों ही जगह ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी. पड़ताल में सामने आया कि जोधपुर मौसम विभाग की ओर से मौसम की सटीक जानकारी लेने के उद्देश्य से यह उपकरण वायुमंडल में छोड़े गए थे. इन उपकरण में लिखे हुए लैंडलाइन नंबर पर फोन करने के बाद मामले की जानकारी मिली.
दरअसल, अजमेर के फॉयसागर रोड स्थित हाथी खेड़ा गांव के एक खेत में गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना उस वक्त की है जब सुबह खेत पर गए एक किसान ने डिवाइस को झाड़ियों से लटकते हुए देखा. ग्रामीण ने गांव में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बारे में बताया. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के विस्फोटक होने की आशंका के मद्देनजर गांव में उद्देश्य का माहौल हो गया.
ग्रामीणों ने संबंधित गंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसी तरह से नसीराबाद क्षेत्र के बटियानी गांव में भी खेत मे बिल्कुल ऐसा ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ग्रामीणों ने देखा और जिसकी सूचना नसीराबाद सदर थाना पुलिस को दी. ग्रामीणों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर कई तरह की चर्चा गर्म हो गई. मसलन कुछ लोग ऐसे विस्फोटक और कुछ लोग इसे जासूसी उपकरण समझ रहे थे. हालांकि, डर के कारण किसी भी ग्रामीण ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के समीप जाने की कोशिश नहीं की.
बैलून से बांध उड़ाए गए थे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस : दोनों ही जगह मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गुब्बारा भी बंधा हुआ था. संभवतः इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बैलून से बांधकर ही उड़ाया गया होगा. दोनों ही जगह पर पुलिस ने उपकरण अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों डिवाइस पर एक लैंडलाइन नंबर भी लिखा हुआ है. हाथी खेड़ा गांव में पड़ताल के लिए आए गंज थाना के हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह ने जब उपकरण पर लिखे नम्बर देखे तो उन्होंने अपने मोबाइल से लैंडलाइन नंबर पर फोन किया.
कांस्टेबल सुमेर सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह उपकरण जोधपुर मौसम विभाग की ओर से वायुमंडल में बैलून के साथ छोड़े गए थे, ताकि मौसम और वायुमंडल की जनकारी ली जा सके. उन्होंने बताया कि यदि और कहीं भी इस तरह के उपकरण मिले तो इससे लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. वह खुद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.