ETV Bharat / state

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से मचा हड़कंप, पड़ताल में सामने आई ये हकीकत - STIR IN AJMER

अजमेर में हाथी खेड़ा और नसीराबाद के बटियानी गांव के खेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से मचा हड़कंप. क्या है पूरा मामला ? यहां जानें...

Electronic Device
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से मचा हड़कंप (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 3:50 PM IST

अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले के दो स्थानों पर खेत में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने से हड़कंप मच गया. विस्फोटक होने की आशंका के मद्देनजर दोनों ही जगह ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी. पड़ताल में सामने आया कि जोधपुर मौसम विभाग की ओर से मौसम की सटीक जानकारी लेने के उद्देश्य से यह उपकरण वायुमंडल में छोड़े गए थे. इन उपकरण में लिखे हुए लैंडलाइन नंबर पर फोन करने के बाद मामले की जानकारी मिली.

दरअसल, अजमेर के फॉयसागर रोड स्थित हाथी खेड़ा गांव के एक खेत में गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना उस वक्त की है जब सुबह खेत पर गए एक किसान ने डिवाइस को झाड़ियों से लटकते हुए देखा. ग्रामीण ने गांव में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बारे में बताया. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के विस्फोटक होने की आशंका के मद्देनजर गांव में उद्देश्य का माहौल हो गया.

हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह (ETV Bharat Ajmer)

ग्रामीणों ने संबंधित गंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसी तरह से नसीराबाद क्षेत्र के बटियानी गांव में भी खेत मे बिल्कुल ऐसा ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ग्रामीणों ने देखा और जिसकी सूचना नसीराबाद सदर थाना पुलिस को दी. ग्रामीणों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर कई तरह की चर्चा गर्म हो गई. मसलन कुछ लोग ऐसे विस्फोटक और कुछ लोग इसे जासूसी उपकरण समझ रहे थे. हालांकि, डर के कारण किसी भी ग्रामीण ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के समीप जाने की कोशिश नहीं की.

पढ़ें : डीग में मिला 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा गुब्बारा, जांच में जुटी सीआईडी - PIA के फोटो वाला गुब्बारा

बैलून से बांध उड़ाए गए थे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस : दोनों ही जगह मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गुब्बारा भी बंधा हुआ था. संभवतः इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बैलून से बांधकर ही उड़ाया गया होगा. दोनों ही जगह पर पुलिस ने उपकरण अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों डिवाइस पर एक लैंडलाइन नंबर भी लिखा हुआ है. हाथी खेड़ा गांव में पड़ताल के लिए आए गंज थाना के हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह ने जब उपकरण पर लिखे नम्बर देखे तो उन्होंने अपने मोबाइल से लैंडलाइन नंबर पर फोन किया.

कांस्टेबल सुमेर सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह उपकरण जोधपुर मौसम विभाग की ओर से वायुमंडल में बैलून के साथ छोड़े गए थे, ताकि मौसम और वायुमंडल की जनकारी ली जा सके. उन्होंने बताया कि यदि और कहीं भी इस तरह के उपकरण मिले तो इससे लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. वह खुद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले के दो स्थानों पर खेत में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने से हड़कंप मच गया. विस्फोटक होने की आशंका के मद्देनजर दोनों ही जगह ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी. पड़ताल में सामने आया कि जोधपुर मौसम विभाग की ओर से मौसम की सटीक जानकारी लेने के उद्देश्य से यह उपकरण वायुमंडल में छोड़े गए थे. इन उपकरण में लिखे हुए लैंडलाइन नंबर पर फोन करने के बाद मामले की जानकारी मिली.

दरअसल, अजमेर के फॉयसागर रोड स्थित हाथी खेड़ा गांव के एक खेत में गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना उस वक्त की है जब सुबह खेत पर गए एक किसान ने डिवाइस को झाड़ियों से लटकते हुए देखा. ग्रामीण ने गांव में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बारे में बताया. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के विस्फोटक होने की आशंका के मद्देनजर गांव में उद्देश्य का माहौल हो गया.

हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह (ETV Bharat Ajmer)

ग्रामीणों ने संबंधित गंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसी तरह से नसीराबाद क्षेत्र के बटियानी गांव में भी खेत मे बिल्कुल ऐसा ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ग्रामीणों ने देखा और जिसकी सूचना नसीराबाद सदर थाना पुलिस को दी. ग्रामीणों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर कई तरह की चर्चा गर्म हो गई. मसलन कुछ लोग ऐसे विस्फोटक और कुछ लोग इसे जासूसी उपकरण समझ रहे थे. हालांकि, डर के कारण किसी भी ग्रामीण ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के समीप जाने की कोशिश नहीं की.

पढ़ें : डीग में मिला 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा गुब्बारा, जांच में जुटी सीआईडी - PIA के फोटो वाला गुब्बारा

बैलून से बांध उड़ाए गए थे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस : दोनों ही जगह मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गुब्बारा भी बंधा हुआ था. संभवतः इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बैलून से बांधकर ही उड़ाया गया होगा. दोनों ही जगह पर पुलिस ने उपकरण अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों डिवाइस पर एक लैंडलाइन नंबर भी लिखा हुआ है. हाथी खेड़ा गांव में पड़ताल के लिए आए गंज थाना के हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह ने जब उपकरण पर लिखे नम्बर देखे तो उन्होंने अपने मोबाइल से लैंडलाइन नंबर पर फोन किया.

कांस्टेबल सुमेर सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह उपकरण जोधपुर मौसम विभाग की ओर से वायुमंडल में बैलून के साथ छोड़े गए थे, ताकि मौसम और वायुमंडल की जनकारी ली जा सके. उन्होंने बताया कि यदि और कहीं भी इस तरह के उपकरण मिले तो इससे लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. वह खुद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.