ऋषिकेश: रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां बिजली की पोल पर लगी तार पर अचानक आग लग गई. जिससे तार टूटकर नीचे आ गिरी और एक के बाद एक पटाखे की तरह विस्फोट होने लगा. जिससे स्थानीय लोग सहम गए. गनीमत रही कि जिस वक्त तार गिरी, उस वक्त नीचे से कोई नहीं गुजर रहा था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन को दुरुस्त किया.
जानकारी के मुताबिक, रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह के समय अचानक बिजली की तार में आग लग गई. आग लगने के बाद तार टूट कर नीचे गिरी. इस दौरान बिजली गुल न होने की वजह से तार में एक के बाद एक पटाखे की तरह ब्लास्ट होने लगे. आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस दौरान लोग गनीमत मनाते नजर आए. उनका कहना था कि अगर कोई नीचे से गुजरता तो उसके साथ बड़ा हादसा हो सकता था.
इसी बीच किसी ने विद्युत विभाग को पूरी जानकारी दी. गनीमत रही कि आग लगने से बिजली के तार टूटने और विस्फोट होने के दौरान उसके आसपास कोई नहीं था. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यदि तार किसी के ऊपर गिरती या कोई व्यक्ति उसकी चपेट में आता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. फिलहाल, शिकायत के बाद विद्युत विभाग ने तार को सही कर जोड़ दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सही तरीके से तार न लगाए जाने की वजह से इस प्रकार की घटना हुई है. जो किसी भी व्यक्ति के लिए घातक साबित हो सकती थी. विद्युत विभाग को अपनी लाइन का समय-समय पर निरीक्षण कर ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें-