पटना: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के अलावा बिहार सहित कई राज्यों में हुए उप चुनाव के नतीजे आ गये. महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. झारखंड में इंडिया गठबंधन को जीत मिली है. बिहार उपचुनाव में एनडीए ने क्लीन स्वीप किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मिली हार से वे लोग निराश नहीं है. हार का मंथन करेंगे.
"झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है और अब बिहार की बारी है. अगले विधानसभा में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. किसी भी कीमत पर एनडीए की सरकार नहीं बन पाएगी यह निश्चित है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
जनता को धन्यवाद दियाः तेजस्वी यादव ने बिहार और झारखंड की जनता धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी ने चार सीटों जीत हासिल की है. दो सीटों पर कम वोट से हार का सामना करना पड़ा है. तेजस्वी यादव ने बिहार में अपनी हार को स्वीकार किया. कहा कि, हम लोगों को बिहार में एक भी सीट नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव के परिणाम से राष्ट्रीय जनता दल पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
हार से निराश नहींः तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार उपचुनाव में हमारी पार्टी की हार हुई है. इसकी हम लोग समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन किया है. लोकसभा में हमलोग यहां जीते थे. इस बार हारे हैं, अगली बार फिर जीतेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है. हमलोग निराश नहीं हैं. हमलोग मजबूती से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ेंः