अल्मोड़ा: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है. 25 फरवरी को नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं उपसचिव पदों के लिए मतदान होगा. इसी दिन मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जायेगी.
मुख्य चुनाव अधिकारी त्रिलोचन जोशी ने बताया देवभूमि नगर व्यापार मंडल इकाई की चुनाव प्रक्रिया के लिए नन्दा देवी गीता भवन में चुनाव कार्यालय बनाया गया है. 12 फरवरी (सोमवार) को नामांकन फार्म वितरित किए जाएंगे. 13 फरवरी को नामांकन पत्र जमा होंगे. 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 15 फरवरी को नाम वापसी तथा 16 फरवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होंगे. 25 फरवरी को मतदान होगा. इसी दिन विजय प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.
उन्होंने बताया नामांकन फार्म बिक्री, नामांकन पत्र जमा करने, नामांकन पत्र जांच, प्रत्याशी नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान का समय सुबह 9 बजे से 2 बजे तक होगा. उसी दिन अपराह्न 03 बजे से मतगणना आरम्भ होगी. मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित होगा. चुनाव अधिकारी ने बताया देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अल्मोड़ा नगर इकाई चुनाव के लिए यूसूफ तिवारी एंव विनीत बिष्ट को सह निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया है. चुनाव प्रक्रिया के लिए 35 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति बनाई गई है. चुनाव संचालन समिति में वरिष्ठ व्यापारी दिनेश गोयल, हरेंद्र वर्मा, दीप लाल साह, अनूप गुप्ता, दीप चन्द्र जोशी, कमल गुप्ता, मनोज वर्मा, तरूण धवन, अतुल साह, जिया उर रहमान, अनिल वर्मा, मनोज पटवा, मनोज सिंह पवार, हिमांशु काण्डपाल, नरेन्द्र लाल वर्मा, दिनेश मठपाल, लावण्य पन्त, कमल बिष्ट, अभय साह, अरूण वर्मा, संजय अग्रवाल, गणेश जोशी, दिनेश जोशी, मनोज तिवारी मोहन सिंह कनवाल, गोविन्द बिष्ट, दीपक कुमार, विनय वर्मा, चन्द्रा रावत, गीता कांडपाल, उमा जोशी, गीता जोशी, धर्मवीर आर्या, विकास कन्नौजिया आदि शामिल हैं.