ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, चुनाव की तैयारियां तेज - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज है. अल्मोड़ा में निकाय चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग

Nikay Chunav in Almora
अल्मोड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2024, 8:47 AM IST

Updated : Dec 4, 2024, 9:05 AM IST

अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके तहत अल्मोड़ा नगर निगम, नगर पालिका चिलियानौला, नगर पंचायत द्वाराहाट, चौखुटिया एवं भिकियासैंण में चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी हो गए हैं. वहीं नगर निकाय चुनाव के तिथियों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है जल्द अधिसूचना जारी हो सकती है.

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में नगर प्रमुख पद के लिए एडीएम चन्द्र सिंह मर्तोलिया को आरओ एवं मुख्य कृषि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा को एआरओ, पार्षद पद के लिए एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा को आरओ एवं बीईओ ताकुला विनय कुमार, बीईओ लमगड़ा प्रेमा बिष्ट, डीईएसटीओ रेनू भण्डारी तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री को एआरओ नामित किया गया है. नगरपालिका परिषद चिलियानौला रानीखेत के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद को रिटर्निंग आफिसर एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रानीखेत नितेश पुजारी को एआरओ, सभासद पद के लिए तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला, एई सिंचाई खंड प्रमोद कुमार पाठक को एआरओ नामित किया गया है.

नगर पंचायत द्वाराहाट के लिए एसडीएम सल्ट संजय कुमार को आरओ, बीईओ द्वाराहाट को एआरओ, तहसीलदार सल्ट आबिद अली को सदस्य पद के लिए एआरओ नामित किया गया है. नगर पंचायत भिकियासैंण के लिए एसडीएम भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा को आरओ एवं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को एआरओ, तहसीलदार भिकियासैंण रवि साह को सदस्य पद के लिए एआरओ नामित किया गया है. नगर पंचायत चौखुटिया के लिए एसडीएम चौखुटिया सुनील कुमार को आरओ एवं बीईओ ताड़ीखेत शेलेन्द्र चौहान को एआरओ, तहसीलदार द्वाराहाट तितीक्षा जोशी को सदस्य पद के लिए एआरओ नामित किया गया है. इसके अलावा एसडीएम जैंती,भनोली, सीवीओ डा. योगेश अग्रवाल को आरक्षित आरओ नामित किया गया हैं एवं तहसीलदार भनोली बरखा जलाल, सहायक निदेशक दुग्ध लीलाधर सागर, बीईओ भिकियासैंण रवि मेहता, बीईओ सल्ट हरेन्द्र साह को आरक्षित एआरओ नामित किया गया है.
पढ़ें-निकाय चुनाव में नजर रखेंगे व्यय पर्यवेक्षक, जिलों में विकसित किया जाएगा व्यय मॉनिटरिंग तंत्र

अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके तहत अल्मोड़ा नगर निगम, नगर पालिका चिलियानौला, नगर पंचायत द्वाराहाट, चौखुटिया एवं भिकियासैंण में चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी हो गए हैं. वहीं नगर निकाय चुनाव के तिथियों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है जल्द अधिसूचना जारी हो सकती है.

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में नगर प्रमुख पद के लिए एडीएम चन्द्र सिंह मर्तोलिया को आरओ एवं मुख्य कृषि अधिकारी विनोद कुमार शर्मा को एआरओ, पार्षद पद के लिए एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा को आरओ एवं बीईओ ताकुला विनय कुमार, बीईओ लमगड़ा प्रेमा बिष्ट, डीईएसटीओ रेनू भण्डारी तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री को एआरओ नामित किया गया है. नगरपालिका परिषद चिलियानौला रानीखेत के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद को रिटर्निंग आफिसर एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रानीखेत नितेश पुजारी को एआरओ, सभासद पद के लिए तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला, एई सिंचाई खंड प्रमोद कुमार पाठक को एआरओ नामित किया गया है.

नगर पंचायत द्वाराहाट के लिए एसडीएम सल्ट संजय कुमार को आरओ, बीईओ द्वाराहाट को एआरओ, तहसीलदार सल्ट आबिद अली को सदस्य पद के लिए एआरओ नामित किया गया है. नगर पंचायत भिकियासैंण के लिए एसडीएम भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा को आरओ एवं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को एआरओ, तहसीलदार भिकियासैंण रवि साह को सदस्य पद के लिए एआरओ नामित किया गया है. नगर पंचायत चौखुटिया के लिए एसडीएम चौखुटिया सुनील कुमार को आरओ एवं बीईओ ताड़ीखेत शेलेन्द्र चौहान को एआरओ, तहसीलदार द्वाराहाट तितीक्षा जोशी को सदस्य पद के लिए एआरओ नामित किया गया है. इसके अलावा एसडीएम जैंती,भनोली, सीवीओ डा. योगेश अग्रवाल को आरक्षित आरओ नामित किया गया हैं एवं तहसीलदार भनोली बरखा जलाल, सहायक निदेशक दुग्ध लीलाधर सागर, बीईओ भिकियासैंण रवि मेहता, बीईओ सल्ट हरेन्द्र साह को आरक्षित एआरओ नामित किया गया है.
पढ़ें-निकाय चुनाव में नजर रखेंगे व्यय पर्यवेक्षक, जिलों में विकसित किया जाएगा व्यय मॉनिटरिंग तंत्र

Last Updated : Dec 4, 2024, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.