गिरिडीह: जनता को वोट देकर प्रतिनिधि चुनने का मौलिक अधिकार है. आज इस लोकसभा चुनाव के दरमियान यह देखने को आ रहा है कि प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए. यह स्थिति बता रही है कि भाजपा किस तरह से हथकंडे अपना कर अपने उम्मीदवार को जीता रही है. यह स्थिति बता रही है कि लोकतंत्र किस तरह खतरे में है. हमें लोकतंत्र को बचाना है. उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही.
सीएम ने कहा कि जिस दिन से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आयी है उस दिन से पूरे देश में अराजकता का माहौल बन गया है. मुट्ठी भर पूंजीपतियों को स्थापित करने के लिए भाजपा काम कर रही है और झूठ बोलकर जनता से वोट ले रही है.
फिलिस्तीन की आजादी के लिए आवाज करनी है बुलंद : दीपांकर
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि गाजापट्टी में इंसानियत की हत्या हो रही है. पिछले अक्टूबर महीने से लगातार इजरायल की ओर से जो जनसंहार चलाया जा रहा है, करीब-करीब 40 हजार लोगों की जान चली गई. इंसानियत की हत्या हो रही है.
उन्होंने कहा कि मुझे आज खुशी है कि जिस तरह वियतनाम युद्ध में अमेरिका के खिलाफ वियतनाम के समर्थन में दुनिया के हर कोने से आवाज बुलंद हुई उसी प्रकार फिलिस्तीन की आजादी के लिए नारा बुलंद कर रहे हैं. हिंदुस्तान में चुनाव लड़ते हुए हम भी फिलिस्तीन की आजादी की मांग करते हैं. अमेरिका और इजरायल के आगे हिंदुस्तान की सरकार ने विदेश नीति को बंधक रख दिया है.
'देश को बचाने के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई'
दीपांकर ने कहा कि देश को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से हिंदुस्तान सबसे कठिन चुनाव में है. शायद यह आखरी मौका है संविधान को बचाने का. भविष्य में भी लोकतंत्र जिंदा रहे इसके लिए इस चुनाव को जीतना जरूरी है.
इनलोगों ने किया संबोधित
इस सभा को मंत्री आलमगीर आलम, सांसद सरफराज अहमद, विधायक सह कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी विनोद सिंह, गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन, पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत कई ने संबोधित किया. मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार, भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, आम आदमी पार्टी नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा, राजेश यादव आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: जयराम महतो ने गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए किया नामांकन, गिरफ्तारी की लटक रही तलवार - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें: लोहरदगा का चुनावी रण: क्या खेल बिगाड़ेंगे चमरा लिंडा या बदलेगी सियासी तश्वीर - Lok Sabha Election 2024