रांची: झारखंड में मतदान की निगरानी तीसरी आंख से भी होगी. चुनाव आयोग पहली बार राज्य के सभी 29521 मतदान केंद्रों पर अंदर और बाहर कैमरा का इस्तेमाल करने जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधा से युक्त इन कैमरों के जरिए जिला से लेकर दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग में नजर रखा जायेगा. वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखने के लिए जिला स्तर से लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय दफ्तर में पूरी टीम बनाई गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार वेबकास्टिंग होती रही है, मगर इस बार वृहत रूप से तैयारी की गई है. जिसके लिए जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर और चुनाव आयोग दिल्ली स्थित दफ्तर में मॉनिटरिंग सेल बनाई गई है.
60 हजार 4D कैमरे से होगी झारखंड में निगरानी
झारखंड में चार चरणों में होने वाले चुनाव के दौरान 4D कैमरा का इस्तेमाल होगा. 4D कैमरा अत्यधिक सुविधा से लैस है, जिससे मतदान केंद्र के अंदर और बाहर की स्पष्ट तस्वीर आयोग दफ्तर में बैठे अधिकारियों के पास पहुंचती रहेगी. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 4D कैमरा के इस्तेमाल को काफी अहम माना जा रहा है. बात यदि पहले चरण की करें तो झारखंड में लोकसभा के चौथे चरण के तहत सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में 13 मई को मतदान होने हैं.
इस दौरान राज्यभर के 29521 में से 7,595 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. आयोग के द्वारा पहले चरण के मतदान में करीब 15 हजार कैमरे का इस्तेमाल किया जायेगा. गौरतलब है इस चरण में कुल मतदान केंद्र की करीब 25.72% बूथ पर वोटिंग सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इस चरण में चारों संसदीय क्षेत्र के 64,37,460 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ेंः
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार पहुंचे गिरिडीह, कम मतदान वाले बूथ के वोटरों को किया जागरूक
बोगस वोटिंग को रोकने के लिए वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप होगा कारगर, जानिए आयोग की क्या है तैयारी