नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में आचार संहिता लागू है. लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. वहीं, दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इस बीच चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने शनिवार को साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से चेकिंग के दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार से करीब दो करोड़ रुपए बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार, फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने इसके साथ ही दो लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो जब्त नोटों की संख्या और भी बढ़ सकती है, फिलहाल रुपये की काउंटिंग जारी है. मौके पर इलेक्शन कमीशन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी मौजूद हैं, जो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. बीएमडब्ल्यू कार से 2 करोड़ रुपए बरामद होने की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने की है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के माँ आनंद मई मार्ग पर एक बीएमडब्ल्यू कार जा रही थी. इस दौरान इलेक्शन कमीशन के फ्लाइंग स्क्वायड टीम के द्वारा बीएमडब्ल्यू कार को रोका गया. जांच की गई तो उसमें कैश मिला, जिसके बाद कार को थाने लाया गया. वहीं, कार सवार दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली और हरियाणा के लिए AAP के स्टार प्रचारकों में भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, देखें पूरी लिस्ट -
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि बीएमडब्ल्यू कार कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी. साथ ही बरामद कैस का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में होना था क्या? तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है. बता दें, ओखला औद्योगिक क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा गठित तुगलकाबाद की फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) के साथ स्थानीय पुलिस को वाहनों की जांच करने के लिए लगाया गया है.