ETV Bharat / state

विजयपुर के रिटर्निंग ऑफिसर पर एक्शन, चुनाव आयोग ने किया चुनावी प्रकिया से बाहर

मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर चुनाव आयोग का एक्शन. 2017-18 उपचुनाव में भी उनके खिलाफ की गई थी शिकायत.

State Administrative Services officer Uday Singh Sikarwar
राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

श्योपुर: विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर चुनाव आयोग ने विजयपुर उप चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया है. हेमंत कटारे ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ शिकायत की थी. कटारे ने चुनाव आयोग से कहा था कि सिकरवार बीजेपी के लिए काम करते रहे हैं. 2017-18 उपचुनाव में भी शिकायत के बाद उन्हें हटाया गया था. इसी वजह से 2020-21 में मुंगावली उपचुनाव के समय भी सिकरवार को हटाया गया था.

कटारे ने पूछा कि हर बार आखिर उनको ही रिटर्निंग ऑफिसर क्यों बनाया जाता है?

कटारे ने कहा कि इस बार फिर उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है. आखिर हर बार उनको ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है? कटारे की शिकायत पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने राज्य शासन को निर्देश दिया कि एसडीएम सिकरवार का तबादला श्योपुर जिले से बाहर किया जाए. साथ ही श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़वाल को विजयपुर का चार्ज दिया जाए.

ये भी पढ़ें:

13 और 15 नवंबर को मध्य प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, उपचुनाव को लेकर लिया गया फैसला

बहन के घर बैठ वीडी शर्मा का दावा, 365 दिन की है मेहनत, जीतेंगे बुधनी विजयपुर विधानसभा चुनाव

इससे पहले अशोक कुमार शर्मा को विजयपुर के कराहल जनपद सीईओ पद से हटाया गया था

इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर अशोक कुमार शर्मा को विजयपुर के कराहल जनपद सीईओ पद से हटाया गया था. उन्हें यहां से हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दतिया बनाया गया है. देवास जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी रहे संजय कुमार पाटिल को कराहल जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है.

कांग्रेस ने सीईओ अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है.

श्योपुर: विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर चुनाव आयोग ने विजयपुर उप चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया है. हेमंत कटारे ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ शिकायत की थी. कटारे ने चुनाव आयोग से कहा था कि सिकरवार बीजेपी के लिए काम करते रहे हैं. 2017-18 उपचुनाव में भी शिकायत के बाद उन्हें हटाया गया था. इसी वजह से 2020-21 में मुंगावली उपचुनाव के समय भी सिकरवार को हटाया गया था.

कटारे ने पूछा कि हर बार आखिर उनको ही रिटर्निंग ऑफिसर क्यों बनाया जाता है?

कटारे ने कहा कि इस बार फिर उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है. आखिर हर बार उनको ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है? कटारे की शिकायत पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने राज्य शासन को निर्देश दिया कि एसडीएम सिकरवार का तबादला श्योपुर जिले से बाहर किया जाए. साथ ही श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़वाल को विजयपुर का चार्ज दिया जाए.

ये भी पढ़ें:

13 और 15 नवंबर को मध्य प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, उपचुनाव को लेकर लिया गया फैसला

बहन के घर बैठ वीडी शर्मा का दावा, 365 दिन की है मेहनत, जीतेंगे बुधनी विजयपुर विधानसभा चुनाव

इससे पहले अशोक कुमार शर्मा को विजयपुर के कराहल जनपद सीईओ पद से हटाया गया था

इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर अशोक कुमार शर्मा को विजयपुर के कराहल जनपद सीईओ पद से हटाया गया था. उन्हें यहां से हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दतिया बनाया गया है. देवास जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी रहे संजय कुमार पाटिल को कराहल जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है.

कांग्रेस ने सीईओ अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.