ETV Bharat / state

यूपी के गृह सचिव हटाए गए, लोकसभा चुनाव घोषणा के एक दिन बाद इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शन - Home Secretary of Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद को चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं. चुनाव आयोग ने एक साथ छह राज्यों के अफसरों को हटाने की कार्रवाई की है. जिसमें उत्तर प्रदेश के गृह सचिव भी शामिल हैं.

UP Home Secretary removed
यूपी के गृह सचिव हटाए गए
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 3:58 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के गृह सचिव सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को तत्काल प्रभाव हटा दिया है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया है कि, मुख्यमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी के साथ जिन अफसर के पास गृह सचिव का का चार्ज था, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई है.

1995 बैच के IAS हैं संजय प्रसाद: उत्तर प्रदेश में 1995 बैच के आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद वर्तमान समय में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन विभाग के रूप में तैनात थे. संजय प्रसाद के पास सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में भी जिम्मेदारी थी. सोमवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से किसी नए अधिकारी को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारियां को आगे बढ़ाने के लिए गृह सचिव के पद पर तैनात किए जाने की कार्रवाई अगले कुछ घंटे में की जा सकती है.

एक साथ छह राज्यों के गृह सचिव हटाए गए: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उत्तर प्रदेश सहित जिन अन्य राज्यों के गृह सचिव को हटाए हैं, उनमें गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव शामिल हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी की है. 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग का यह पहला बड़ा एक्शन माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश, प.बंगाल के DGP हटाए गए

लखनऊ: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के गृह सचिव सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को तत्काल प्रभाव हटा दिया है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया है कि, मुख्यमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी के साथ जिन अफसर के पास गृह सचिव का का चार्ज था, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई है.

1995 बैच के IAS हैं संजय प्रसाद: उत्तर प्रदेश में 1995 बैच के आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद वर्तमान समय में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन विभाग के रूप में तैनात थे. संजय प्रसाद के पास सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में भी जिम्मेदारी थी. सोमवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से किसी नए अधिकारी को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारियां को आगे बढ़ाने के लिए गृह सचिव के पद पर तैनात किए जाने की कार्रवाई अगले कुछ घंटे में की जा सकती है.

एक साथ छह राज्यों के गृह सचिव हटाए गए: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उत्तर प्रदेश सहित जिन अन्य राज्यों के गृह सचिव को हटाए हैं, उनमें गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव शामिल हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी की है. 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग का यह पहला बड़ा एक्शन माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश, प.बंगाल के DGP हटाए गए

Last Updated : Mar 18, 2024, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.