ETV Bharat / state

साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी, जानिए आयोग की टीम के कब आने की है संंभावना - Jharkhand Assembly Election 2024

Jharkhand Election 2024. चुनाव आयोग झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है. इस महीने के अंत तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा. वहीं अगले महीने भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा करेगी.

Jharkhand Assembly Election 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 2:19 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग सभी प्रारंभिक तैयारी पूरी करने में जुटा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग से होती है. मगर इससे पहले जो तैयारियां है उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ईटीवी भारत)

मतदाता सूची पुनरीक्षण अगस्त के अंतिम सप्ताह तक पूरे हो जाने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नये वोटर लिस्ट के आधार पर समेकित रुप से आंकड़ा भी इस बार जारी करेगा जो आम लोगों के साथ साथ मीडिया के लिए भी उपयोगी होगा.

भारत निर्वाचन आयोग की टीम सितंबर के पहले सप्ताह में करेगा दौरा

विधानसभा चुनाव तैयारी का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सितंबर के पहले सप्ताह में झारखंड के दौरे पर आने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक आयोग की टीम इस दौरान हर जिलों के एसपी-डीसी के साथ बैठक कर जिलावार समीक्षा की करेगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सहित देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड का भी घोषणा होगा.

गौरतलब है कि पंचम झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है. इससे पहले यहां विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. मगर देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए आयोग द्वारा एक साथ चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है.

सैल्यूट बीएलओ के जरिए सम्मानित होंगे बीएलओ

लोकसभा चुनाव के दरमियान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को चुनाव आयोग सम्मानित करने जा रहा है. सोमवार 12 अगस्त को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में इसको लेकर बुकलेट जारी करते हुए ने प्रत्येक विधानसभा से तीन-तीन बीएलओ को नेशनल वोटर्स डे पर सम्मानित करने की घोषणा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने की. इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे सहित आयोग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

बीजेपी के पास 35 साल का सूखा खत्म करने का मौका, क्या नलिन सोरेन के चुनाव न लड़ने से बदलेंगे हालात, क्या होगी जेएमएम की रणनीति - Shikaripara Assembly seat

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग सभी प्रारंभिक तैयारी पूरी करने में जुटा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग से होती है. मगर इससे पहले जो तैयारियां है उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ईटीवी भारत)

मतदाता सूची पुनरीक्षण अगस्त के अंतिम सप्ताह तक पूरे हो जाने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नये वोटर लिस्ट के आधार पर समेकित रुप से आंकड़ा भी इस बार जारी करेगा जो आम लोगों के साथ साथ मीडिया के लिए भी उपयोगी होगा.

भारत निर्वाचन आयोग की टीम सितंबर के पहले सप्ताह में करेगा दौरा

विधानसभा चुनाव तैयारी का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सितंबर के पहले सप्ताह में झारखंड के दौरे पर आने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक आयोग की टीम इस दौरान हर जिलों के एसपी-डीसी के साथ बैठक कर जिलावार समीक्षा की करेगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सहित देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड का भी घोषणा होगा.

गौरतलब है कि पंचम झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है. इससे पहले यहां विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. मगर देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए आयोग द्वारा एक साथ चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है.

सैल्यूट बीएलओ के जरिए सम्मानित होंगे बीएलओ

लोकसभा चुनाव के दरमियान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को चुनाव आयोग सम्मानित करने जा रहा है. सोमवार 12 अगस्त को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में इसको लेकर बुकलेट जारी करते हुए ने प्रत्येक विधानसभा से तीन-तीन बीएलओ को नेशनल वोटर्स डे पर सम्मानित करने की घोषणा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने की. इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे सहित आयोग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

बीजेपी के पास 35 साल का सूखा खत्म करने का मौका, क्या नलिन सोरेन के चुनाव न लड़ने से बदलेंगे हालात, क्या होगी जेएमएम की रणनीति - Shikaripara Assembly seat

Last Updated : Aug 12, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.