रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग सभी प्रारंभिक तैयारी पूरी करने में जुटा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग से होती है. मगर इससे पहले जो तैयारियां है उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
मतदाता सूची पुनरीक्षण अगस्त के अंतिम सप्ताह तक पूरे हो जाने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नये वोटर लिस्ट के आधार पर समेकित रुप से आंकड़ा भी इस बार जारी करेगा जो आम लोगों के साथ साथ मीडिया के लिए भी उपयोगी होगा.
भारत निर्वाचन आयोग की टीम सितंबर के पहले सप्ताह में करेगा दौरा
विधानसभा चुनाव तैयारी का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सितंबर के पहले सप्ताह में झारखंड के दौरे पर आने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक आयोग की टीम इस दौरान हर जिलों के एसपी-डीसी के साथ बैठक कर जिलावार समीक्षा की करेगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सहित देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड का भी घोषणा होगा.
गौरतलब है कि पंचम झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है. इससे पहले यहां विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. मगर देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए आयोग द्वारा एक साथ चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है.
सैल्यूट बीएलओ के जरिए सम्मानित होंगे बीएलओ
लोकसभा चुनाव के दरमियान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को चुनाव आयोग सम्मानित करने जा रहा है. सोमवार 12 अगस्त को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में इसको लेकर बुकलेट जारी करते हुए ने प्रत्येक विधानसभा से तीन-तीन बीएलओ को नेशनल वोटर्स डे पर सम्मानित करने की घोषणा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने की. इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे सहित आयोग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-