ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: आज थम जाएगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को 38 सीटों पर होगा मतदान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज शाम से अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होना है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 6:00 AM IST

रांची: आज शाम से झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा. अंतिम चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. इस दिन 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14, 218 बूथों पर मतदान होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

साइलेन्स पीरियड पर विशेष ध्यान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आज शाम को दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा. 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. रवि कुमार ने कहा कि साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो लोग चुनाव प्रचार आदि कार्य से मतदान वाले क्षेत्र में गये हैं, उन्हें वहां से तत्काल निकलना होगा. ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. 20 नवंबर को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगी. इस चरण के चुनाव में किसी भी बूथ पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को नहीं भेजा जाएगा.

के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)
निजी वाहन पर कोई बैनर नहीं लगेगा

रवि कुमार के अनुसार निजी वाहन पर किसी तरह का बोर्ड, बैनर आदि लगा कर चलने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे चेकिंग करें और किसी भी वाहन पर बोर्ड, बैनर आदि मिलने पर मोटर ह्वैकिल नियमों के तहत यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है.

वहीं, महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे जबकि, युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी. के रवि कुमार ने बताया की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 196 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है, वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक 85 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के 38 सीटों पर किसका पलड़ा भारी, यहां जानिए हर एक सीट का समीकरण

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: महगामा में जीत हार में अल्पसंख्यक वोटरों का खास रोल, जानिए इस बार क्या है अनुमान

रांची: आज शाम से झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा. अंतिम चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. इस दिन 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14, 218 बूथों पर मतदान होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

साइलेन्स पीरियड पर विशेष ध्यान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आज शाम को दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा. 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. रवि कुमार ने कहा कि साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो लोग चुनाव प्रचार आदि कार्य से मतदान वाले क्षेत्र में गये हैं, उन्हें वहां से तत्काल निकलना होगा. ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. 20 नवंबर को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगी. इस चरण के चुनाव में किसी भी बूथ पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को नहीं भेजा जाएगा.

के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)
निजी वाहन पर कोई बैनर नहीं लगेगा

रवि कुमार के अनुसार निजी वाहन पर किसी तरह का बोर्ड, बैनर आदि लगा कर चलने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे चेकिंग करें और किसी भी वाहन पर बोर्ड, बैनर आदि मिलने पर मोटर ह्वैकिल नियमों के तहत यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है.

वहीं, महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे जबकि, युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी. के रवि कुमार ने बताया की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 196 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है, वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक 85 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के 38 सीटों पर किसका पलड़ा भारी, यहां जानिए हर एक सीट का समीकरण

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: महगामा में जीत हार में अल्पसंख्यक वोटरों का खास रोल, जानिए इस बार क्या है अनुमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.