राजनांदगांव : डोंगरगांव में पानी भरने के विवाद के कारण 70 वर्षीय बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या की गई थी.इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास पानी भरने के विवाद को लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग रुकमणी बाई साहू की भुवनेश्वरी विश्वकर्मा ने पत्थर से मारकर बेरहमी से हत्या की थी.हत्या के बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई थी.जिसके बाद डोंगरगांव थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है.
राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पानी भरने के विवाद में आरोपी महिला ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. 30 नवंबर को सुबह लगभग 4 पानी भरने गए थे. इस दौरान मामूली विवाद पर आरोपी महिला ने बुजुर्ग की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और पत्थर को छुपा कर वहां से फरार हो गई.
पिछले एक साल से पानी भरने और दूसरी चीजों को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था. 30 नवंबर को भी विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी महिला ने पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.घटना में इस्तेमाल पत्थर को बरामद कर ज्यूडिशियल रिमांड में आरोपी महिला को भेजा गया है- राहुल देव शर्मा,एएसपी
आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला और आरोपी का पिछले एक साल से पानी भरने को लेकर विवाद हो रहा था.इसी वजह से आरोपी ने बुजुर्ग की हत्या करने की ठानी. घटना वाले दिन भी आरोपी महिला और बुजुर्ग के बीच विवाद हुआ.लेकिन इस बार विवाद करना बुजुर्ग महिला के लिए मौत बनकर आया.आरोपी महिला ने बुजुर्ग के सिर पर पत्थर से कई वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.