अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर में वृद्ध दंपती ने अपनी बहू पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, बहू ने भी अपने ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. अरावली विहार थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी का कहना है थाना क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध दंपती ने अपनी विधवा बहू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि बेटे की मौत होने के बाद उनकी बहू उनके साथ मारपीट करती है. इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित बीरबल ने बताया वह लोग अलवर शहर में 3 साल से रह रहे हैं. उनके दो बेटे हैं, जो भिवाड़ी में मजदूरी का कार्य करते हैं. एक बेटे की मौत हो गई, जिसकी विधवा पत्नी और बेटियां भी साथ रहती हैं. उनका आरोप है कि बहू और उसकी बेटियां दंपती के साथ मारपीट करती हैं और परेशान करती हैं. इससे परेशान होकर मामला दर्ज करवाया है.
ससुराल वाले करते हैं प्रताड़ित : इस पूरे मामले में वृद्ध दंपती की बहू मीना देवी का आरोप है कि 3 साल से उसके सास ससुर उसको परेशान करते हैं. 8 साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है. उसके पति दूध बेचने का कार्य करते थे. अब घरों में काम करके बच्चों का पेट पालती है. इनके साथ कोई भी मारपीट नहीं की है, जबकि ससुराल पक्ष ने पूर्व में कई बार उसके साथ मारपीट की है.