रांचीः लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड की सभी 29 हजार 521 मतदान केंद्र मॉडल बूथ होंगे. जहां मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधा प्रदान की जाएंगी. चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.
आइए पहले जानें कि मतदान केंद्र पर एक आम मतदाता के लिए क्या-क्या सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. बिजली, पानी, शौचालय के अलावा छोटे बच्चों को लेकर वोट देने आने वाली माताओं को उनके बच्चे के लिए पालना की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मतदान केद्रों पर तीन तरह के कतार लगाई जाएंगी. महिला, पुरुष के अलावा एक अलग कतार दिव्यांग, गर्भवती महिला और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होंगी. इन मतदाताओं के बैठने के लिए समुचित कुर्सी की व्यवस्था होगी.
गर्मी को ध्यान में रखकर बूथ पर होंगी ये सुविधाएं
भीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव के दिन वैसे मतदान केंद्र जहां बरामदा की सुविधा नहीं है, वहां 15×15 का शेड लगाया जाएगा. जिसमें लंबी लाइन के वक्त मतदाता उस शेड में वोटिंग के लिए प्रतीक्षा करेंगे. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर पानी और मेडिकल किट की सुविधा रहेगी. दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए मतदान केंद्र पर रैंप की सुविधा भी रखने की तैयारी की गई है. इसके अलावा उन्हें घर से परिवहन सुविधा भी मुहैया करायी जाएगी.
चुनाव आयोग की व्यवस्था का इस तरह से ले सकते हैं लाभ
चुनाव आयोग के द्वारा मतदाताओं के लिए कई प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएंगी, इसके लिए मतदाता को तत्पर रहना पड़ेगा. मतदान के लिए 85+ बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग यानी वोट फ्रॉम होम के अलावा मतदान केंद्र पर जाने के लिए निशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क करना होगा. बता दें कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में 85+ बुजुर्ग वोटर्स की संख्या- 1 लाख 39 हजार 445 है. वहीं दिव्यांग वोटर्स की संख्या 3 लाख 60 हजार 091 है.
चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में सरकारी कर्मचारी के साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग की विशेष सुविधा दी है. इसके लिए पत्रकारों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ऑफिस में एक फॉर्म भरकर देना होगा. वोटिंग से 5 दिन पूर्व से निर्धारित मतदान केंद्र पर वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सुविधा लेने में किसी तरह की परेशानी होने पर आयोग के टोल फ्री नं- 1950 और अन्य ऐप से आवेदन देकर शिकायत दे सकते हैं.
"दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप है ईसीआई का. सक्षम ऐप के माध्यम से वो व्हीलचेयर या गाड़ी के लिए पहले से एप्लाई कर सकते हैं. बूथ पर जाने के लिए उनको सुविधा प्रोवाइड किया जाएगा. वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी यूज कर सकते हैं, उसके लिए भी उनको पास दिया जाएगा या अगर पहले से आवेदन है तो गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी." -संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार
इसे भी पढ़ें- मतदाता बिना वोटर आई कार्ड के भी डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे - Lok Sabha Election