बिजनौर : नूरपुर इलाके के एक गांव में बड़े भाई ने चाकुओं से गोदकर छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. कुछ देर के प्रयास के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. घटना के पीछे का कारण मकान का विवाद बताया जा रहा है.
नूरपुर थाना क्षेत्र के धोलागढ़ गांव में विनेश का अपने छोटे भाई मोहित से नए बने मकान को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. रविवार की रात 9 बजे इसी मामले में फिर से दोनों भाइयों में विवाद हो गया. विनेश ने चाकू से मोहित पर हमला कर दिया. ताबड़तोड़ वार से मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर में मौके पर उसकी मौत हो गई.
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर एसपी देहात राम अर्ज भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी देहात ने बताया कि घटना रात 9 बजे की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि नए बनाए गए मकान को लेकर भाई से उसका विवाद चल रहा था. पुलिस आरोपी से और जानकारी जुटान की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें : साथ में भागने को तैयार नहीं हुई गर्लफ्रेंड, तो गोली मारकर की हत्या; फिर खुद को मारी गोली