ETV Bharat / state

एक पेड़ मां के नाम अभियान : करौली के सपोटरा में सीएम ने किया पौधारोपण, बोले- सरकार आपके विश्वास पर खरा उतरेगी - CM Bhajanlal in Karauli

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को करौली जिले के सपोटरा इलाके के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया और विशाल जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने नारेश्वर मंदिर में दर्शन किए और परिसर में पौधारोपण किया.

CM BHAJANLAL IN KARAULI
सपोटरा में सीएम ने किया पौधारोपण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 8:22 AM IST

करौली. सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को करौली जिले के सपोटरा इलाके के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने 'हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम' के तहत पौधारोपण किया. साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब जनअभियान बन गया है. यह अभियान उनका प्रकृति की सेवा करने और मां के प्रति सम्मान का भाव दर्शाता है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में भी ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ प्रारम्भ कर इस वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. हरियाली तीज के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधे लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत पौधे जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करे. हरियाली तीज के अवसर पर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में 75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया है. इस अभियान की सफलता से विकसित राजस्थान का सपना भी साकार होगा.

युवाओं के सपने को रौंदने वालों को नहीं छोड़ेंगे : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि पेपरलीक से किसान के बेटे और युवाओं के सपनों को रौंदने वालों के खिलाफ हमारी सरकार निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है. सरकार इस वर्ष 1 लाख पदों पर भर्तियां करेगी. वहीं 5 वर्ष में 4 लाख नौकरियां युवाओं को देगी, जिससे युवा अपने परिवार का सहारा बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों को 6 हजार रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि दी जा रही है. भाजपा सरकार ने भी अपना वादा पूरा करते हुए किसान सम्मान निधि में 2 हजार की बढ़ोतरी की है. पहली किश्त के रूप में 1 हजार रुपये सीधे किसानों के खातों में जमा कराए गए हैं. गेहूं पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ाकर 1150 रुपये किया गया है.

सपोटरा के विकास को बजट घोषणाओं से मिली गति : मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में सपोटरा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों सौगातें दी गई हैं. विकास कार्यों के तहत सलेमपुर से सड़क निर्माण हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, सडकों का चौड़ाइकरण, कैलादेवी आस्थाधाम के बाइपास का चौड़ाइकरण, मिसिंग लिंक ग्रामीण बाइपास रोड लेदिया मोड से बालाजी घाटी गंगापुर रोड एनएच 23 तक का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, उप जिला अस्पताल मंडरायल में भवन निर्माण कार्य, कुडगांव पशु चिकित्सालय का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत सहित नवीन भवन निर्माण के कार्य करवाये जाएंगे. साथ ही, कुडगांव में 132 केवी जीएसएस का निर्माण, सपोटरा में बस स्टैंड संबंधी विकास कार्य भी करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सीएम ने पीपल का पौधा लगाकर की अभियान की शुरुआत, बोले- पर्यावरण का संरक्षण जरूरी - Tree plantation campaign

गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंची धरातल तक : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में वर्ष 2014 के बाद परिवर्तन आया है. गरीब कल्याण की योजनाएं धरातल तक पहुंची हैं और गरीबों को मिलने वाली सहायता अब सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रही हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में देश का मान बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करवाया. अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भी देश में मजबूत सड़क नेटवर्क तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि आमजन नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाएं. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेशभर में सघन वृक्षारोपण किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, कहा- इनका गरीबों और किसानों से नहीं कोई नाता, हम देंगे 4 लाख युवाओं को नौकरी - CM Bhajanlal Attack On Congress

विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने नारेश्वर मंदिर में दर्शन किए और परिसर में पौधारोपण किया.

सपोटरा को मिली 100 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात : सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में सपोटरा विधानसभा में लगभग 100 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की गई है, जिससे की क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा. सरकार के द्वारा पेश बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है. इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने सभा में आये हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा, आईजी राहुलप्रकाश, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, करौली नगरपरिषद सभापति पूनम मुकेश पचौरी, भाजपा नेत्री इंदू देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे.

करौली. सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को करौली जिले के सपोटरा इलाके के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने 'हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम' के तहत पौधारोपण किया. साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब जनअभियान बन गया है. यह अभियान उनका प्रकृति की सेवा करने और मां के प्रति सम्मान का भाव दर्शाता है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में भी ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ प्रारम्भ कर इस वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. हरियाली तीज के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधे लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत पौधे जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करे. हरियाली तीज के अवसर पर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में 75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया है. इस अभियान की सफलता से विकसित राजस्थान का सपना भी साकार होगा.

युवाओं के सपने को रौंदने वालों को नहीं छोड़ेंगे : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि पेपरलीक से किसान के बेटे और युवाओं के सपनों को रौंदने वालों के खिलाफ हमारी सरकार निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है. सरकार इस वर्ष 1 लाख पदों पर भर्तियां करेगी. वहीं 5 वर्ष में 4 लाख नौकरियां युवाओं को देगी, जिससे युवा अपने परिवार का सहारा बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों को 6 हजार रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि दी जा रही है. भाजपा सरकार ने भी अपना वादा पूरा करते हुए किसान सम्मान निधि में 2 हजार की बढ़ोतरी की है. पहली किश्त के रूप में 1 हजार रुपये सीधे किसानों के खातों में जमा कराए गए हैं. गेहूं पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ाकर 1150 रुपये किया गया है.

सपोटरा के विकास को बजट घोषणाओं से मिली गति : मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में सपोटरा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों सौगातें दी गई हैं. विकास कार्यों के तहत सलेमपुर से सड़क निर्माण हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, सडकों का चौड़ाइकरण, कैलादेवी आस्थाधाम के बाइपास का चौड़ाइकरण, मिसिंग लिंक ग्रामीण बाइपास रोड लेदिया मोड से बालाजी घाटी गंगापुर रोड एनएच 23 तक का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, उप जिला अस्पताल मंडरायल में भवन निर्माण कार्य, कुडगांव पशु चिकित्सालय का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत सहित नवीन भवन निर्माण के कार्य करवाये जाएंगे. साथ ही, कुडगांव में 132 केवी जीएसएस का निर्माण, सपोटरा में बस स्टैंड संबंधी विकास कार्य भी करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सीएम ने पीपल का पौधा लगाकर की अभियान की शुरुआत, बोले- पर्यावरण का संरक्षण जरूरी - Tree plantation campaign

गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंची धरातल तक : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में वर्ष 2014 के बाद परिवर्तन आया है. गरीब कल्याण की योजनाएं धरातल तक पहुंची हैं और गरीबों को मिलने वाली सहायता अब सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रही हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में देश का मान बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करवाया. अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भी देश में मजबूत सड़क नेटवर्क तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि आमजन नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाएं. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेशभर में सघन वृक्षारोपण किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, कहा- इनका गरीबों और किसानों से नहीं कोई नाता, हम देंगे 4 लाख युवाओं को नौकरी - CM Bhajanlal Attack On Congress

विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने नारेश्वर मंदिर में दर्शन किए और परिसर में पौधारोपण किया.

सपोटरा को मिली 100 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात : सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में सपोटरा विधानसभा में लगभग 100 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की गई है, जिससे की क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा. सरकार के द्वारा पेश बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है. इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने सभा में आये हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा, आईजी राहुलप्रकाश, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, करौली नगरपरिषद सभापति पूनम मुकेश पचौरी, भाजपा नेत्री इंदू देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.