बिलासपुर: SECR रेलवे के बिलासपुर–चांपा के बीच चौथी लाइन को बिलासपुर स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा.जिसके लिए रेलवे ने 8 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इस काम को पूरा करने के लिए बिलासपुर रायगढ़ और कोरबा के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को 24 अप्रैल को रद्द किया जाएगा इस काम में रेलवे के द्वारा यात्रियों के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होगी.
बिलासपुर से चांपा तक चौथी लाइन : इससे पहले भी रेलवे ने नई लाइन के नाम पर अलग-अलग तारीख में सैकड़ों ट्रेनों को रद्द किया है. इस बार रेलवे ने आठ ट्रेन रद्द कर इस काम को पूरा करने का दावा कर रहा है. बिलासपुर और चांपा के बीच चौथी रेल लाइन को बिलासपुर स्टेशन से जोड़ने का काम किया जा रहा है. सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन में विद्युतीकरण का काम किया जाएगा.
इस काम को दिनांक 24 अप्रैल को ब्लॉक लेकर किया जाएगा. इस काम के पूरा होने के बाद बिलासपुर-चांपा के बीच सभी गाड़ियों के परिचालन के समय में बचत होगी. जिससे रेल यात्रियों को सीधा लाभ होगा. रेलवे ने रायगढ़ बिलासपुर कोरबा के बीच पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है.आईए जानते हैं इस काम के कारण किन यात्री ट्रेनों पर असर होगा.
01. दिनांक 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
02.दिनांक 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08737/08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
03.दिनांक 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं कोरबा से चलने वाली 08732/ 08731 बिलासपुर-कोरबा -बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
04.दिनांक 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली 08734/ 08733 बिलासपुर-गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद् रहेगी.