ETV Bharat / state

नालंदा में ब्राउन शुगर के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार, अंतरजिला तारकटवा गिरोह का खुलासा - Nalanda criminals arrested

नालंदा में पुलिस ने अंतरजिला तारकटवा गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ब्राउन शुगर, हथियार, कारतूस, कटर और 30 बंडल बिजली के तार व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया है. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा
नालंदा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 5:06 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले स्थित रहुई थाना की पुलिस ने अंतरजिला तारकटवा गिरोह के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 कट्टा, 7 कारतूस, 2 पिकअप, 3 कटर, 30 बंडल तार, पोल पर चढ़ने के लिए विशेष चप्पल, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक बाइक बरामद हुआ है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, बिंद रोशन कुमार व अन्य शामिल थे.

क्या है मामलाः सदर डीएसपी नूरुल हक ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 14 मार्च को खिरौना गांव में कृषि कार्य के लिए लगाए गए बिजली के तार को काट लिया गया था. इसी दौरान सूचना मिली कि सरमेरा हाई स्कूल से चोरी की गई कुछ तार को एक टूटे फूटे मकान से बरामद किया गया. वहां तैनात रात्रि प्रहरी द्वारा बताया गया कि बेगूसराय के अमित कुमार बिजली का तार ले गया था. उसकी निशानदेही पर बेगूसराय के खम्हार से पिकअप चालक मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर कार्रवाईः डीएसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर अमित कुमार के चिलमिल स्थित गोदाम से शेष तार को बरामद किया गया. चालक ने बताया कि कुछ और बदमाश जिले में अन्य जगहों पर तार काटने वाला है. जिसके बाद भेंड़ा मोड़ के पास पिकअप और बाइक के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर इनलोगों के पास से 3 देसी पिस्तौल, कारतूस, तार काटने का विशेष उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया.

इनको किया गया गिरफ्तारः गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि सरगना के अमित कुमार तार कटवा कर दूसरे जिला में भेजता है. गिरफ्तार बदमाशों में पश्चिम चंपारण के अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, पूर्वी चंपारण के रितिक कुमार, रविरंजन कुमार, मोतिहारी के गुड्डू कुमार, बेगूसराय मिथलेश और नालंदा के विनोद कुमार शामिल है.

"भेंड़ा मोड़ के पास पिकअप और बाइक के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर इनलोगों के पास से 3 देसी पिस्तौल, कारतूस, तार काटने का विशेष उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया."- नूरुल हक, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई, 4 बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर ठग, 42 हजार कैश, 4 मोबाइल सहित कई चीजें बरामद

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले स्थित रहुई थाना की पुलिस ने अंतरजिला तारकटवा गिरोह के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 कट्टा, 7 कारतूस, 2 पिकअप, 3 कटर, 30 बंडल तार, पोल पर चढ़ने के लिए विशेष चप्पल, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक बाइक बरामद हुआ है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, बिंद रोशन कुमार व अन्य शामिल थे.

क्या है मामलाः सदर डीएसपी नूरुल हक ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 14 मार्च को खिरौना गांव में कृषि कार्य के लिए लगाए गए बिजली के तार को काट लिया गया था. इसी दौरान सूचना मिली कि सरमेरा हाई स्कूल से चोरी की गई कुछ तार को एक टूटे फूटे मकान से बरामद किया गया. वहां तैनात रात्रि प्रहरी द्वारा बताया गया कि बेगूसराय के अमित कुमार बिजली का तार ले गया था. उसकी निशानदेही पर बेगूसराय के खम्हार से पिकअप चालक मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर कार्रवाईः डीएसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर अमित कुमार के चिलमिल स्थित गोदाम से शेष तार को बरामद किया गया. चालक ने बताया कि कुछ और बदमाश जिले में अन्य जगहों पर तार काटने वाला है. जिसके बाद भेंड़ा मोड़ के पास पिकअप और बाइक के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर इनलोगों के पास से 3 देसी पिस्तौल, कारतूस, तार काटने का विशेष उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया.

इनको किया गया गिरफ्तारः गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि सरगना के अमित कुमार तार कटवा कर दूसरे जिला में भेजता है. गिरफ्तार बदमाशों में पश्चिम चंपारण के अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, पूर्वी चंपारण के रितिक कुमार, रविरंजन कुमार, मोतिहारी के गुड्डू कुमार, बेगूसराय मिथलेश और नालंदा के विनोद कुमार शामिल है.

"भेंड़ा मोड़ के पास पिकअप और बाइक के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर इनलोगों के पास से 3 देसी पिस्तौल, कारतूस, तार काटने का विशेष उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया."- नूरुल हक, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई, 4 बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर ठग, 42 हजार कैश, 4 मोबाइल सहित कई चीजें बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.