जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के 5 संसदीय क्षेत्रों के 8 प्रत्याशियों ने शनिवार को अपना नाम वापस ले लिया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब 183 प्रत्याशी हैं. शुक्रवार को संवीक्षा के दौरान 191 प्रत्याशियों के 271 नामांकन विधिमान्य पाए गए थे. 25 प्रत्याशियों के 33 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे.
8 अप्रैल तक वापस लिए जा सकेंगे नाम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को बाड़मेर, जालोर और कोटा से 2-2 प्रत्याशियों और पाली और जोधपुर से 1-1 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं. उन्होंने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र से एकम सनातन भारत दल के भरत सिंह-अमर सिंह, जोधपुर से निर्दलीय पूना राम, बाड़मेर से निर्दलीय हरलाल सिंह राजपुरोहित और रायमल, जालोर से निर्दलीय कैलाश कुमार और खेताराम, कोटा से निर्दलीय एकता अग्रवाल व हरिकिशन बिड़ला ने नाम वापस लिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं, 26 अप्रैल को मतदान होना है और मतगणना 4 जून को होगी.
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी पर सोनिया गांधी का पलटवार, कहा- देश से बड़ा कोई नहीं, मोदी सिर्फ लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं - Lok Sabha Election 2024
जब्ती का आंकड़ा 500 करोड़ के पार : उधर, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों की ओर से जब्ती की कार्रवाई जारी है. अब तक पकड़ी गई नशीली दवाओं (ड्रग्स), शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि का आंकड़ा 510 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है. यह आंकड़ा 2019 में चुनाव आचार संहिता अवधि के दौरान हुई जब्ती से 992% प्रतिशत अधिक है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार 16 मार्च, 2024 से अब तक मात्र 20 दिन में की गई 510 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती 2019 में आचार संहिता की 75 दिनों की अवधि में हुई जब्तियों के मुकाबले कहीं अधिक है. 2019 में कुल 51.42 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुओं, अवैध नकदी और शराब आदि जब्त की गई थी.
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी का तल्ख वार, कहा- कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, मुस्लिम लीग की सोच झलकती है - Lok Sabha Election 2024
गुप्ता ने बताया कि इस साल आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक लगभग 28.78 करोड़ रुपए नकद, 57.55 करोड़ मूल्य की ड्रग्स, लगभग 31.27 करोड़ की शराब और 33.10 करोड़ मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही, 358.82 करोड़ रुपए कीमत की अन्य सामग्री व 95 लाख से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं भी जब्त की गई हैं.