ETV Bharat / state

पूरे प्रदेश में मनाई जा रही है बकरीद, लोगों ने मांगी अमन-चैन की दुआ, नमाज के बाद शुरू हुई कुर्बानी - Eid ul Adha - EID UL ADHA

ईद उल अजहा का त्योहार पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई जिलों में ईदगाह पर नमाज अदा की गई और फिर एक दूसरे को मुबारकबाद देने के बाद घर-घर कुर्बानी का दौर शुरू हुआ.

ईद उल अजहा
ईद उल अजहा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 12:28 PM IST

ईद उल अजहा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर की ईदगाह पर बकरीद के मुबारक मौके पर सोमवार सुबह नमाज अदा की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. इसके बाद जयपुर शहर समेत प्रदेशभर में कुर्बानी का दौर शुरू हुआ. ईदगाह पर नमाजियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-जयपुर मार्ग पर वाहनों का आवागमन डायवर्ट किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं पुलिस सीसीटीवी से सुरक्षा में पैनी नजर रखी गई.

देश में अमन चैन की हुई दुआ : ईद उल अजहा की नमाज मुकम्मल होने के साथ ही दुआ में खुदा की बारगाह में हजारों हाथ उठे. इस दौरान देश में तरक्की, शांति और भाईचारे की विशेष दुआ की गई और लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इस बीच पुलिस प्रशासन भी काफी चाक चौबंद नजर आया.

पढ़ें. ईद पर मुंबई की देवनार मंडी में रहती है मेवात के बकरों की मांग, 45 हजार तक मिलती है कीमत

बकरा मंडी में दिखी थी रौनक : बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने के लिए जयपुर के दिल्ली रोड पर ईदगाह में रविवार रात तक बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. दिनभर रविवार को यहां चहल-पहल रही, आसपास के इलाकों से यहां बकरे खरीदने और बेचने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मंडी में अजमेरी, गुर्जरी, तोतापरी, मेवाती और सिरोही समेत अन्य नस्लों की बकरों की बिक्री की गई. 15 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक बकरों की यहां बिक्री हुई. कई बकरों पर फिल्मी एक्टर्स के नाम भी लिखे गए.

जैसलमेर में मस्जिदों में भीड़ : स्वर्णनगरी में ईद के दिन बाजारों में रौनक है. सुबह से मस्जिदों में भीड़ नजर आ रही है. सुबह ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा कर देश में शांति सद्भावना और तरक्की के लिए प्रार्थना की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह पर सुबह से मेले जैसा माहौल बना हुआ है.

पढ़ें. प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद उल-अजहा , ईदगाहों पर अदा की गई अकीदत की नमाज - Eid al Adha

झालावाड़ में कुर्बानी की रस्म : जिले में आज मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाहों पर पहुंचे और नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई दी. ईद की नमाज के बाद अब मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की जा रही है. झालावाड़ राजपरिवार की ओर से शहर काजी व मौलाना की दस्तारबंदी भी करवाई गई.

करौली में मस्जिदों में विशेष सजावट : करौली में ईद उल अजहा पर अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटन पीर ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा की गई. लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुकारबाद दी और अमन चैन खुशहाली की कामना की. त्योहार पर मस्जिदों में विशेष सजावट भी की गई है.

जोधपुर में ईद को लेकर रौनक : जालोरी गेट स्थित ईदगाह के वसी मैदान में सुबह पौने 8 बजे मुख्य नमाज अदा करवाई गई और देश में अमन-शांति, कौमी भाईचारे की दुआ की गई. नमाज के बाद नमाजियों ने गले मिलकर, मुसाफा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

बूंदी में हर्षोल्लास से मनाई गई बकरीद
बूंदी में हर्षोल्लास से मनाई गई बकरीद (ETV Bharat bundi)

बूंदी जिले में मुस्लिम समाज द्वारा ईदुल अजहा बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. सामूहिक नमाज नवल सागर ईदगाह मीरा बाग बड़ी ईदगाह पर अदा की गई. हजारों नमाजियों ने खुदा की बारगाह में सिर झुका कर देश व प्रदेश में अमन, चैन, खुशहाली की दुआ मांगी. शहर में प्रमुख दो स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई. नवल सागर स्थित मुख्य ईदगाह में शहरकाजी गुलामे गौस तथा मीरागेट स्थित मीरा का बाग में मुफ्ती नदीम अख्तर सकाफी द्वारा नमाज अदा कराई गई. इसके बाद खुतबा पढ़ाया गया. इस अवसर पर बूंदी शहर सहित देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआएं मांगी. इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

ईद उल अजहा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर की ईदगाह पर बकरीद के मुबारक मौके पर सोमवार सुबह नमाज अदा की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. इसके बाद जयपुर शहर समेत प्रदेशभर में कुर्बानी का दौर शुरू हुआ. ईदगाह पर नमाजियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-जयपुर मार्ग पर वाहनों का आवागमन डायवर्ट किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं पुलिस सीसीटीवी से सुरक्षा में पैनी नजर रखी गई.

देश में अमन चैन की हुई दुआ : ईद उल अजहा की नमाज मुकम्मल होने के साथ ही दुआ में खुदा की बारगाह में हजारों हाथ उठे. इस दौरान देश में तरक्की, शांति और भाईचारे की विशेष दुआ की गई और लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इस बीच पुलिस प्रशासन भी काफी चाक चौबंद नजर आया.

पढ़ें. ईद पर मुंबई की देवनार मंडी में रहती है मेवात के बकरों की मांग, 45 हजार तक मिलती है कीमत

बकरा मंडी में दिखी थी रौनक : बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने के लिए जयपुर के दिल्ली रोड पर ईदगाह में रविवार रात तक बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. दिनभर रविवार को यहां चहल-पहल रही, आसपास के इलाकों से यहां बकरे खरीदने और बेचने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मंडी में अजमेरी, गुर्जरी, तोतापरी, मेवाती और सिरोही समेत अन्य नस्लों की बकरों की बिक्री की गई. 15 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक बकरों की यहां बिक्री हुई. कई बकरों पर फिल्मी एक्टर्स के नाम भी लिखे गए.

जैसलमेर में मस्जिदों में भीड़ : स्वर्णनगरी में ईद के दिन बाजारों में रौनक है. सुबह से मस्जिदों में भीड़ नजर आ रही है. सुबह ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा कर देश में शांति सद्भावना और तरक्की के लिए प्रार्थना की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह पर सुबह से मेले जैसा माहौल बना हुआ है.

पढ़ें. प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद उल-अजहा , ईदगाहों पर अदा की गई अकीदत की नमाज - Eid al Adha

झालावाड़ में कुर्बानी की रस्म : जिले में आज मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाहों पर पहुंचे और नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई दी. ईद की नमाज के बाद अब मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की जा रही है. झालावाड़ राजपरिवार की ओर से शहर काजी व मौलाना की दस्तारबंदी भी करवाई गई.

करौली में मस्जिदों में विशेष सजावट : करौली में ईद उल अजहा पर अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटन पीर ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा की गई. लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुकारबाद दी और अमन चैन खुशहाली की कामना की. त्योहार पर मस्जिदों में विशेष सजावट भी की गई है.

जोधपुर में ईद को लेकर रौनक : जालोरी गेट स्थित ईदगाह के वसी मैदान में सुबह पौने 8 बजे मुख्य नमाज अदा करवाई गई और देश में अमन-शांति, कौमी भाईचारे की दुआ की गई. नमाज के बाद नमाजियों ने गले मिलकर, मुसाफा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

बूंदी में हर्षोल्लास से मनाई गई बकरीद
बूंदी में हर्षोल्लास से मनाई गई बकरीद (ETV Bharat bundi)

बूंदी जिले में मुस्लिम समाज द्वारा ईदुल अजहा बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. सामूहिक नमाज नवल सागर ईदगाह मीरा बाग बड़ी ईदगाह पर अदा की गई. हजारों नमाजियों ने खुदा की बारगाह में सिर झुका कर देश व प्रदेश में अमन, चैन, खुशहाली की दुआ मांगी. शहर में प्रमुख दो स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई. नवल सागर स्थित मुख्य ईदगाह में शहरकाजी गुलामे गौस तथा मीरागेट स्थित मीरा का बाग में मुफ्ती नदीम अख्तर सकाफी द्वारा नमाज अदा कराई गई. इसके बाद खुतबा पढ़ाया गया. इस अवसर पर बूंदी शहर सहित देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआएं मांगी. इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.