ETV Bharat / state

बृहस्पति के वृषभ राशि में प्रवेश से इन राशियों में आएगा उतार-चढ़ाव - Zodiac SIgns - ZODIAC SIGNS

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर अनुसार परिवर्तन से राशियों पर असर देखने को मिलता है. बृहस्पति ग्रह 1 मई 2024 को दोपहर 2:29 पर अग्नि तत्व की मेष राशि से भू तत्व की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे. 14 मई 2025 तक इस राशि मे रहेंगे.

Jupiter entry into Taurus
Jupiter entry into Taurus
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 6:30 AM IST

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष परंपरा में बृहस्पति को देवगुरु माना गया है और जन्म कुंडली में बृहस्पति की अनुकूल स्थिति जातक को सुख, वैभव, धन, संपदा, मंगलमय जीवन, सुखद विवाह, संतान सुख, विधा, मान-सम्मान प्रदान करते हैं. इसके विपरीत नीच राशि, शत्रु राशि, अशुभ ग्रहों से युक्त या दृष्ट बृहस्पति जीवन में कष्टों में बढ़ोतरी करते हैं. जातक के जीवन में धन का अभाव, सुख संपदा में कमी, गृह क्लेश, संतान सुख व सम्पनता में कमी हो जाती है. बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास के अनुसार अलग-अलग राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है.

ये होता असर : अपनी शत्रु राशि में प्रवेश करने पर समाज में नैतिकता, ज्ञान कौशल और अन्न उत्पादकता में कमी हो सकती है. साथ ही भौतिकता में वृद्धि के संकेत भी दृष्टिगोचर होंगे. बृहस्पति ग्रह के वृषभ राशि मे प्रवेश करने पर विभिन्न राशियों पर निम्न उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.

पढ़ें. बुधवार के दिन प्रथम पूज्य गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

मेष : पारिवारिक कार्य या पारिवारिक जिम्मेदारी की अधिकता, स्थाई परिसंपत्ति निर्माण के लिए प्रयास, नेत्र या वाणी दोष, मानसिक पीड़ा में कमी देखने को मिलेगी.

वृषभ: आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, एकांतवास की इच्छा, चिंतन और मनन, व्यय में कमी, आर्थिक अनुकूलता दिखेगी.

मिथुन: व्यय में बढ़ोतरी, आर्थिक प्रतिकूलता, सुदूर प्रांत या विदेश भ्रमण की इच्छा, आमोद प्रमोद में समय व्यतीत, व्यापार में हानि की संभावना है.

कर्क: आय में वृद्धि के लिए प्रयासों की अधिकता, संपर्क सूत्र में बढ़ोतरी के लिए प्रयास, बड़े भाई बहन से संबंधित चिंता या उनसे मतभेद, कार्य क्षेत्र में अनुकूलता देखने को मिलेगी.

सिंह: रोजगार या नौकरी में पदोन्नति के लिए प्रयास, पिता या उच्च अधिकारियों से मतभेद या उनसे संबंधित चिंता, सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर सजगता, कार्य क्षेत्र में अधिक ऊर्जा देखने के मिलेगी.

कन्या: उच्च अध्ययन या धार्मिक क्रियाकलाप के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, नव संस्कृति से संपर्क, मानसिक अनुकूलता देखने को मिलेगी.

तुला: मन में भय या आशंका, नकारात्मक मानसिकता, भूमिगत वस्तुओं की ओर रुझान, तंत्र-मंत्र यंत्र की ओर झुकाव, ससुराल से असंतुष्टि होगी.

वृश्चिक: जीवनसाथी या मित्रों के सहयोग की अपेक्षा, दैनिक क्रियाकलाप में अनुकूलता, व्यापारिक साझेदारी की ओर रुझान, जल यात्रा की इच्छा, मानसिक दुर्बलता के योग हैं.

धनु: रोग, ऋण या शत्रु पीड़ी, दैनिक क्रियाकलाप को लेकर असंतुष्टि, तर्क वितर्क में बढ़ोतरी, वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव, शारीरिक दुर्बलता के योग बनेंगे.

मकर: रचनात्मक कार्यों की ओर रुझान, संतान संबंधी कार्यों में ऊर्जा या उनसे संबंधित चिंता, सट्टेबाजी की मनोवृत्ति, प्रेम प्रसंग के अवसर बनेंगे.

कुंभ: भूमि, मकान, वाहन के क्रय विक्रय की इच्छा, गृहस्थान पर नवाचार, माता संबंधित चिंता, मन में बेचैनी हो सकती है.

मीन: कार्य के लिए अल्प दूरी की यात्रा के अवसर, छोटे भाई-बहन या अधीनस्थ से मतभेद या उनसे संबंधित चिंता, संप्रेषण कार्य में लाभ, प्रवास की इच्छा होगी.

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष परंपरा में बृहस्पति को देवगुरु माना गया है और जन्म कुंडली में बृहस्पति की अनुकूल स्थिति जातक को सुख, वैभव, धन, संपदा, मंगलमय जीवन, सुखद विवाह, संतान सुख, विधा, मान-सम्मान प्रदान करते हैं. इसके विपरीत नीच राशि, शत्रु राशि, अशुभ ग्रहों से युक्त या दृष्ट बृहस्पति जीवन में कष्टों में बढ़ोतरी करते हैं. जातक के जीवन में धन का अभाव, सुख संपदा में कमी, गृह क्लेश, संतान सुख व सम्पनता में कमी हो जाती है. बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास के अनुसार अलग-अलग राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है.

ये होता असर : अपनी शत्रु राशि में प्रवेश करने पर समाज में नैतिकता, ज्ञान कौशल और अन्न उत्पादकता में कमी हो सकती है. साथ ही भौतिकता में वृद्धि के संकेत भी दृष्टिगोचर होंगे. बृहस्पति ग्रह के वृषभ राशि मे प्रवेश करने पर विभिन्न राशियों पर निम्न उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.

पढ़ें. बुधवार के दिन प्रथम पूज्य गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

मेष : पारिवारिक कार्य या पारिवारिक जिम्मेदारी की अधिकता, स्थाई परिसंपत्ति निर्माण के लिए प्रयास, नेत्र या वाणी दोष, मानसिक पीड़ा में कमी देखने को मिलेगी.

वृषभ: आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, एकांतवास की इच्छा, चिंतन और मनन, व्यय में कमी, आर्थिक अनुकूलता दिखेगी.

मिथुन: व्यय में बढ़ोतरी, आर्थिक प्रतिकूलता, सुदूर प्रांत या विदेश भ्रमण की इच्छा, आमोद प्रमोद में समय व्यतीत, व्यापार में हानि की संभावना है.

कर्क: आय में वृद्धि के लिए प्रयासों की अधिकता, संपर्क सूत्र में बढ़ोतरी के लिए प्रयास, बड़े भाई बहन से संबंधित चिंता या उनसे मतभेद, कार्य क्षेत्र में अनुकूलता देखने को मिलेगी.

सिंह: रोजगार या नौकरी में पदोन्नति के लिए प्रयास, पिता या उच्च अधिकारियों से मतभेद या उनसे संबंधित चिंता, सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर सजगता, कार्य क्षेत्र में अधिक ऊर्जा देखने के मिलेगी.

कन्या: उच्च अध्ययन या धार्मिक क्रियाकलाप के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, नव संस्कृति से संपर्क, मानसिक अनुकूलता देखने को मिलेगी.

तुला: मन में भय या आशंका, नकारात्मक मानसिकता, भूमिगत वस्तुओं की ओर रुझान, तंत्र-मंत्र यंत्र की ओर झुकाव, ससुराल से असंतुष्टि होगी.

वृश्चिक: जीवनसाथी या मित्रों के सहयोग की अपेक्षा, दैनिक क्रियाकलाप में अनुकूलता, व्यापारिक साझेदारी की ओर रुझान, जल यात्रा की इच्छा, मानसिक दुर्बलता के योग हैं.

धनु: रोग, ऋण या शत्रु पीड़ी, दैनिक क्रियाकलाप को लेकर असंतुष्टि, तर्क वितर्क में बढ़ोतरी, वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव, शारीरिक दुर्बलता के योग बनेंगे.

मकर: रचनात्मक कार्यों की ओर रुझान, संतान संबंधी कार्यों में ऊर्जा या उनसे संबंधित चिंता, सट्टेबाजी की मनोवृत्ति, प्रेम प्रसंग के अवसर बनेंगे.

कुंभ: भूमि, मकान, वाहन के क्रय विक्रय की इच्छा, गृहस्थान पर नवाचार, माता संबंधित चिंता, मन में बेचैनी हो सकती है.

मीन: कार्य के लिए अल्प दूरी की यात्रा के अवसर, छोटे भाई-बहन या अधीनस्थ से मतभेद या उनसे संबंधित चिंता, संप्रेषण कार्य में लाभ, प्रवास की इच्छा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.