रायपुर: 31 जुलाई 2024 को शुक्र का सिंह राशि में गोचर होने जा रहा है. शुक्र के गोचर का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. शुक्र सुख देने वाला ग्रह माना जाता है. इस ग्रह की वजह से लोगों के जीवन में धन दौलत और समृद्धि का आगमन होता है. शुक्र ग्रह जिस जातक का जितना मजबूत होगा उसके जीवन मे खुशहाली और समृद्धि ज्यादा मिलेगी.
शुक्र का सिंह राशि में गोचर: धन के दाता शुक्र इस साल दूसरी बार राशि में परिवर्तन कर रहे हैं. पंचांग के मुताबिक 31 जुलाई 2024 को दोपहर 2.15 पर शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. जानिए इस परिवर्तन का आपकी लव लाइफ और आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा. किन राशिवालों के लिए यह परिवर्तन किस्मत के दरवाजे खोलेगा और किनकी तकदीर पर ग्रहण लगाएगा. जानिए राशि के अनुसार शुक्र का आपके जीवन पर कैसा होगा प्रभाव
शुक्र के गोचर का मेष राशि पर कैसा होगा असर: मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र कर्क राशि से सिंह राशि में जब आएंगे तो निश्चित तौर पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे. पार्टनर के साथ और फैमिली के साथ प्रॉपर्टी के मसलों में फर्क आएगा. मतलब चीजें ज्यादा बेहतर होगी.
शुक्र का गोचर वृषभ राशि के लिए शुभ: शुक्र का गोचर वृषभ राशि के लिए खुशी लेकर आएगा. वाहन और मकान खरीदने की स्थिति बनेगी. पेट की तकलीफ हो सकती है और मां के हेल्थ पर असर पड़ सकता है. ऐसे में वृषभ राशि वाले जातकों को दुर्गा मां की आराधना करनी चाहिए.
मिथुन राशि और शुक्र का गोचर: मिथुन राशि और शुक्र के गोचर की बात करें तो इस राशि के जातकों के जीवन में परिवर्तन आ सकता है. संतना को लेकर कुछ बड़े निर्णय हो सकते हैं. परिवार को लेकर भी कई परिवर्तनकारी फैसले लिए जा सकते हैं.
कर्क राशि के लिए समृद्धि लाएगा शुक्र का गोचर: शुक्र का गोचर कर्क राशिवालों के लिए समृद्धि लेकर आएगा. इस राशि के लोगों की आय बढ़ सकती है. संतान को लेकर कई बड़े फैसले हो सकते हैं. किसी प्रकार की प्रॉपर्टी खरीदना आपके लिए शुभ हो सकता है.
सिंह राशि और शुक्र गोचर की स्थिति: सिंह राशि वाले जातक परिवार को लेकर बहुत ज्यादा कंसर्न रहेंगे. कंसंट्रेशन लेवल थोड़ा सा डाइवर्ट हो सकता है. इससे आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आएगी. भगवती महामाया के दर्शन करना और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
कन्या राशि वालों पर शुक्र देव की कितनी कृपा: कन्या राशि वाले जातकों के लिए बहुत करीब जाकर भी लक्ष्य आपसे दूर हो जाएगा. इसका आपको काफी ज्यादा दुख भी हो सकता है. प्रीत राजयोग भी बनता है. ऐसे में बहुत ज्यादा संघर्ष के बाद लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है. हेल्थ को लेकर इश्यूज हो सकते हैं. सावधान रहें और घी चीनी का दान करने के साथ ही नवाण मंत्र का जाप करें.
शुक्र गोचर पर तुला राशि का प्रभाव: तुला राशि वाले जातक रूटीन में काफी खुश रहने वाले हैं. लेकिन रूटीन में थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है. इसके साथ ही तुला राशि वाले जातकों के साथ भाग दौड़ काफी ज्यादा बनी रहेगी. इस राशि वाले जातक को भी मां महामाया की कृपा की जरूरत पड़ेगी.
वृश्चिक राशि को शुक्र गोचर कर सकता है परेशान: वृश्चिक राशि वाले जातक थोड़े परेशान हो सकते हैं. खासकर जो आपके रूटीन हैं और आपका काम है उसमें आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं. इसके साथ ही काफी ज्यादा भाग दौड़ रहेगी.
धनु राशि वालों पर शुक्र गोचर कितना प्रभाव डालेगा : धनु राशि वाले जातक लोन लेने का काम कर सकते हैं. लोन लेकर रिनोवेट करके आप अपने काम को बढ़ाना चाहेंगे. लिमिट का ध्यान रखें. लायबिलिटी ज्यादा ना हो. धनु राशि वालों को भी मां भगवती और महामाया के दर्शन करने चाहिए.
मकर राशि पर शुक्र देव की कितनी होगी कृपा: मकर राशि वाले जातकों के लिए शुक्र गोचर कहीं ज्यादा बेहतर फल दे सकता है. संतान को लेकर थोड़ी भागदौड़ हो सकती है. संतान को लेकर अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. इस राशि वाले जातक को घी और चीनी का दान करना चाहिए.
कुंभ राशि पर शुक्र के गोचर का असर: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर शुभकारी रहेगा. कुछ अच्छे लोग आपकी जिंदगी में आएंगे. इसके साथ ही इसमें से कुछ लोग जमीन वहान मकान का समझौता कर सकते हैं. यह समय उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा.
मीन राशि के लिए शुक्र का गोचर परेशान करने वाला: मीन राशि वाले जातकों को पेट की तकलीफ हो सकती है. उन्हें आत्मबल की कमी का सामना करना पड़ेगा. पारिवारिक चिंतन या फिर लिटिगेशन से मन थोड़ा सा अशांत हो सकता है. मीन राशि वाले जातक विधिवत मां दुर्गा सप्तशती का 9 बार पाठ करें तो उन्हें फायदा होगा.
शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से होने वाले बदलाव से लोगों के जीवन में कितना बदलाव आएगा. इससे जुड़े दावों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. यह पंडित और ज्योतिषी दावों पर आधारित है.