सवाईमाधोपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने संस्थाप्रधानों को चेतावनी दी कि स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ानी है. खराब रिजल्ट वाले स्कूलों में सबंधित विषय अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस अवसर पर जिला कलेक्टर खुशाल सिंह यादव मौजूद रहे. मंत्री ने जिले के अधिकारियों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की. बाद में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उन्होंने शैक्षिक व्यवस्था को अधिक दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया. साथ ही प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में पौधरोपण करने के दिशा निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के संदर्भ में नामांकन करने का निर्देश दिया. बैठक में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि खराब रिजल्ट देने वाले विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा जाएगी.
पढ़ें: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा रक्षाबंधन और रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव
पौधे लगाएं और सरंक्षण करें: उन्होंने पोधरोपण करने पर जोर दिया और कहा कि पेड़ बनने तक पौधों का संरक्षण भी किया जाए. शिक्षा मंत्री में कहा कि आगामी 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाएगा.
टाल गए किरोड़ी के इस्तीफे का सवाल: इस दौरान पत्रकारों ने उनसे डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के इस्तीफा देने संबंधी सवाल पूछा. वे इस सवाल को टाल गए और बोले कि इस बारे में या तो डॉक्टर साहब बता सकते है या प्रदेश अध्यक्ष बता सकते हैं. इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर शिक्षा मंत्री दिलावर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे सीमेंट फैक्ट्री स्थित दुर्गा माता मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर परिसर में उन्होंने पौधरोपण किया तथा आम जनता को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया.