ETV Bharat / state

स्कूलों में शुरू होगा सूर्य नमस्कार! शिक्षा मंत्री ने कहा सूर्य सप्तमी पर बनाएंगे रिकॉर्ड

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि 16 फरवरी को सूर्य सप्तमी पर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आयोजन करने की योजना है. स्कूली बच्चों को सूर्य नमस्कार की प्रैक्टिस करवाई जाएगी.

Madan Dilawar on Surya Saptami
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 10:20 PM IST

स्कूलों में शुरू होगा सूर्य नमस्कार

कोटा. प्रदेश के स्कूलों में सूर्य नमस्कार दोबारा शुरू होंगे. इसके संकेत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगले महीने 16 फरवरी को सूर्य सप्तमी है और इस अवसर पर हम एक बड़ा आयोजन प्रदेश स्तर का करना चाह रहे हैं. इसमें सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार होंगे. इसकी प्रैक्टिस भी स्कूलों में करवाई जाएगी.

दिलावर ने कहा कि 15 व 16 फरवरी को सूर्य सप्तमी है. ऐसे में हम 15 तारीख को सूर्य सप्तमी को बड़े स्तर पर मनाना चाह रहे हैं, उस दिन सभी विद्यालय में कार्यक्रम होगा. इसमें भामाशाह और समाजसेवियों का सहयोग लिया जाएगा. ये लोग सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, ग्रामवासी व अन्य राजनीतिक क्षेत्र के होंगे. हम ऐसा कार्यक्रम करना चाहते हैं, यह हिंदुस्तान में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. जिसमें सबसे ज्यादा व्यक्ति एक साथ सूर्य नमस्कार करें.

पढ़ें: जनसंख्या वृद्धि पर भाजपा विधायक ने दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

मदन दिलावर ने कहा कि प्रार्थना सुबह में कम से कम 15 सूर्य नमस्कार का अभ्यास रोज विद्यार्थी करें. इसके बाद ही हमने जैसा सोचा है, वैसा आयोजन स्कूलों में हो पाएगा. यहां तक की मंत्री दिलावर ने सूर्य को भगवान बताया है. साथी ही कहा कि सूर्य के प्रकाश से ही हम सब कुछ कर पा रहे हैं. इसलिए सूर्य सप्तमी पर एक बड़ा कार्यक्रम भी हो जाएगा और लोगों में व्यायाम करने की रुचि भी रहेगी. एक बार पहले 15 फरवरी तक सूर्य नमस्कार करना अनिवार्य रखेंगे. जब एक बार विद्यार्थियों की व्यायाम करने की आदत बन जाएगी, तब वे अपने आप ही स्कूलों में सूर्य नमस्कार कर सकेंगे.

स्कूलों में शुरू होगा सूर्य नमस्कार

कोटा. प्रदेश के स्कूलों में सूर्य नमस्कार दोबारा शुरू होंगे. इसके संकेत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगले महीने 16 फरवरी को सूर्य सप्तमी है और इस अवसर पर हम एक बड़ा आयोजन प्रदेश स्तर का करना चाह रहे हैं. इसमें सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार होंगे. इसकी प्रैक्टिस भी स्कूलों में करवाई जाएगी.

दिलावर ने कहा कि 15 व 16 फरवरी को सूर्य सप्तमी है. ऐसे में हम 15 तारीख को सूर्य सप्तमी को बड़े स्तर पर मनाना चाह रहे हैं, उस दिन सभी विद्यालय में कार्यक्रम होगा. इसमें भामाशाह और समाजसेवियों का सहयोग लिया जाएगा. ये लोग सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, ग्रामवासी व अन्य राजनीतिक क्षेत्र के होंगे. हम ऐसा कार्यक्रम करना चाहते हैं, यह हिंदुस्तान में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. जिसमें सबसे ज्यादा व्यक्ति एक साथ सूर्य नमस्कार करें.

पढ़ें: जनसंख्या वृद्धि पर भाजपा विधायक ने दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

मदन दिलावर ने कहा कि प्रार्थना सुबह में कम से कम 15 सूर्य नमस्कार का अभ्यास रोज विद्यार्थी करें. इसके बाद ही हमने जैसा सोचा है, वैसा आयोजन स्कूलों में हो पाएगा. यहां तक की मंत्री दिलावर ने सूर्य को भगवान बताया है. साथी ही कहा कि सूर्य के प्रकाश से ही हम सब कुछ कर पा रहे हैं. इसलिए सूर्य सप्तमी पर एक बड़ा कार्यक्रम भी हो जाएगा और लोगों में व्यायाम करने की रुचि भी रहेगी. एक बार पहले 15 फरवरी तक सूर्य नमस्कार करना अनिवार्य रखेंगे. जब एक बार विद्यार्थियों की व्यायाम करने की आदत बन जाएगी, तब वे अपने आप ही स्कूलों में सूर्य नमस्कार कर सकेंगे.

Last Updated : Jan 23, 2024, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.