अलवर. राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को अलवर जिले के किशनगढ़ बास कस्बे के इकरोटिया गांव पहुंचे. वहां उन्होंने साइंस स्ट्रीम की स्टेट टॉपर प्राची सोनी का सरकार की ओर से सम्मान किया. इस मौके पर मंत्री दिलावर ने प्राची की आगे की पढ़ाई का खर्च सरकार की ओर से वहन करने की बात कही. गौरतलब है कि प्राची सोनी ने 12वीं विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर राजस्थान टॉप किया है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से पिछले दिनों जारी किए 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय के रिजल्ट में इकरोटियां गांव की होनहार छात्र प्राची सोनी ने रिकॉर्ड बनाते हुए सभी विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए. इसके बाद इकरोटिया गांव की इस छात्र की चर्चा पूरे राजस्थान में होने लगी. छात्र का सम्मान करने पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे बच्चों का सरकार की ओर से सम्मान करने से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार प्राची सोनी की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेगी. साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीबीरानी में आवश्यक विकास कार्य करने में भी राजस्थान सरकार मदद करेगी.
पढ़ें: प्राची सोनी ने बनाया रिकॉर्ड, सभी विषयों में हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, IAS बनना चाहती है
सम्मान के बाद प्राची सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री से सम्मान पाकर खुश हैं. जीवन मैंने कभी यह कल्पना नहीं की थी कि शिक्षा मंत्री हमारे गांव आकर सम्मान करेंगे. यह अद्भुत क्षण है, इससे जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य तय कर नियमित अध्ययन करें तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी. ऐसी सफलताओं पर सरकार के मंत्री को छात्रों से मिलकर प्रेरणा देना अच्छी बात है. मंत्री दिलावर ने प्राची की सफलता पर उनके परिजनों को भी बधाई दी.
प्राची की मांग पूरा करने का दिया आश्वासन : शिक्षा मंत्री ने प्राची से कहा कि वो क्या चाहती हैं. इस पर प्राची ने सरकारी स्कूल में बेहतर सुविधा करने, गांव में खेल मैदान सहित विभिन्न मांगे मंत्री के सामने रखी. शिक्षा मंत्री ने तुरंत ही सभी मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए.