ETV Bharat / state

एक्शन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, स्कूल में गंदगी देख बिफरे - Education Minister Madan Dilawar

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर पहुंचे. बीकानेर में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के लिए बीकानेर आए हैं. दिलावर ने इस दौरान एक स्कूल का औचक निरीक्षण भी किया.

Education Minister Madan Dilawar
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 1:31 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे. दिलावर यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इससे पहले बीकानेर के दौरे पर आए शिक्षा मंत्री ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर जाकर कुशलक्षेम पूछी तो वहीं, आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी की मां के निधन पर शोक जताने उनके आवास पहुंचे.

स्कूल का किया निरीक्षण : इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गूगल रोड स्थित सेवकों की बगीची स्थित पुरानी डाइट स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने अचानक स्कूल का निरीक्षण किया. पूरी स्कूल में घूम कर उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. साथ ही स्कूल में साफ-सफाई नहीं होने और जगह-जगह कचरा और गंदगी होने को लेकर वहां मौजूद स्टाफ और स्कूल प्राचार्य पर उन्होंने नाराजगी जताई.

लग रही थी केवल दो क्लास : दरअसल बोर्ड परीक्षाओं की चलते स्कूल में कक्षा 9 और 11 की दो ही कक्षाएं संचालित हो रही थी. हालांकि स्कूल में परीक्षा का केंद्र नहीं है. इसके चलते स्कूल संचालित हो रही थी. वहीं, स्कूल में नामांकन के मुकाबले छात्र संख्या भी कम थी, जिसको लेकर भी दिलावर ने स्कूल प्राचार्य और स्टाफ से जानकारी ली और असंतोष जताया. इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर स्कूल क्लास में पहुंचे और क्लास में पढ़ रहे बच्चों से भी बातचीत की. पूरे स्कूल के भ्रमण के दौरान जगह-जगह पड़ी गंदगी और कबाड़ के सामानों को देखकर दिलावर ने मौजूद प्राचार्य को इसका निस्तारण करने और स्कूल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : पायलट को कांग्रेस टूटती हुई नहीं दिख रही, भाजपा संगठित है, संगठित रहेगी- शिक्षामंत्री मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे. साथ ही, स्थानीय भाजपा नेता विजय उपाध्याय और बनवारी लाल शर्मा भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ दिखे. वे स्कूल को लेकर मंत्री को जानकारी देते नजर आए. हालांकि स्कूल निरीक्षण में मिली खामियों के बावजूद भी अभी तक मंत्री दिलावर ने किसी भी तरह की कार्रवाई का कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि शिक्षा अधिकारियों की बैठक के बाद दिलावर उच्च अधिकारियों को कोई निर्देश दे सकते हैं.

बीकानेर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे. दिलावर यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इससे पहले बीकानेर के दौरे पर आए शिक्षा मंत्री ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर जाकर कुशलक्षेम पूछी तो वहीं, आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी की मां के निधन पर शोक जताने उनके आवास पहुंचे.

स्कूल का किया निरीक्षण : इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गूगल रोड स्थित सेवकों की बगीची स्थित पुरानी डाइट स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने अचानक स्कूल का निरीक्षण किया. पूरी स्कूल में घूम कर उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. साथ ही स्कूल में साफ-सफाई नहीं होने और जगह-जगह कचरा और गंदगी होने को लेकर वहां मौजूद स्टाफ और स्कूल प्राचार्य पर उन्होंने नाराजगी जताई.

लग रही थी केवल दो क्लास : दरअसल बोर्ड परीक्षाओं की चलते स्कूल में कक्षा 9 और 11 की दो ही कक्षाएं संचालित हो रही थी. हालांकि स्कूल में परीक्षा का केंद्र नहीं है. इसके चलते स्कूल संचालित हो रही थी. वहीं, स्कूल में नामांकन के मुकाबले छात्र संख्या भी कम थी, जिसको लेकर भी दिलावर ने स्कूल प्राचार्य और स्टाफ से जानकारी ली और असंतोष जताया. इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर स्कूल क्लास में पहुंचे और क्लास में पढ़ रहे बच्चों से भी बातचीत की. पूरे स्कूल के भ्रमण के दौरान जगह-जगह पड़ी गंदगी और कबाड़ के सामानों को देखकर दिलावर ने मौजूद प्राचार्य को इसका निस्तारण करने और स्कूल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : पायलट को कांग्रेस टूटती हुई नहीं दिख रही, भाजपा संगठित है, संगठित रहेगी- शिक्षामंत्री मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे. साथ ही, स्थानीय भाजपा नेता विजय उपाध्याय और बनवारी लाल शर्मा भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ दिखे. वे स्कूल को लेकर मंत्री को जानकारी देते नजर आए. हालांकि स्कूल निरीक्षण में मिली खामियों के बावजूद भी अभी तक मंत्री दिलावर ने किसी भी तरह की कार्रवाई का कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि शिक्षा अधिकारियों की बैठक के बाद दिलावर उच्च अधिकारियों को कोई निर्देश दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.