बीकानेर. उदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी के मामले में एक छात्र की मौत के बाद मंगलवार रात को बीकानेर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने स्कूल की प्रधानाचार्य ईशा धर्मावत को निलंबित कर दिया है. वहीं, क्लास टीचर राकेश जारोली को एपीओ किया गया है. मंगलवार रात्रि 11 बजे ये आदेश जारी किए गए हैं.
विभाग ने मानी लापरवाही : माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने माना है कि स्कूल के मुख्य द्वार के समीप यह घटना होना चिंता का विषय है. स्कूल प्रबंधन को विद्यार्थियों के बैग नियमित चेक करना चाहिए था. साथ ही उन्होंने माना कि छात्र के घायल होने पर उसे अस्पताल में ले जाने में देरी हुई थी. ऐसे में प्रधानाचार्य ईशा धर्मावत के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं, साथ ही उनको निलंबित किया गया है. निलंबन काल में उनका मुख्यालय बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा.
इसे भी पढ़ें : कलेजे के टुकड़े को मुखाग्नि देने के बाद पिता ने लगाई न्याय की गुहार, जवाहर सिंह बेढम बोले- आरोपी बख्शा नहीं जाएगा - Udaipur Violence
स्कूल टीचर के खिलाफ भी कार्रवाई : वहीं उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन ने भी निदेशक माध्यमिक शिक्षा और जिला कलेक्टर उदयपुर के पत्र के आधार पर शिक्षा अध्यापक राकेश जारोली के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करते हुए उन्हें निलंबित किया है. निलंबन काल में जारोली का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भैंसरोडगढ़ होगा.
इसे भी पढ़ें : नहीं काम आई दुआ...चाकूबाजी में घायल छात्र ने तोड़ा दम, 24 घंटे के लिए बढ़ाई गई नेटबंदी, आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद - Udaipur Violence