रायपुर: सूत्रों के हवाले से खबर है कि ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी सिंडिकेट के मास्टरमाइंड रवि उप्पल के प्रत्यर्पण की मांग की है. ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके सहयोगियों को दी गई कथित रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए सबूत जुटाना चाहती है. सबूत जुटाने के मकसद से ही ईडी दोनों के प्रत्यर्पण की मांग लगातार कर रही है. सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने रवि उप्पल को वापस लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात को एक प्रत्यर्पण अनुरोध भी भेजा है.
चंद्राकर नजरबंद उप्पल दुबई की जेल में बंद: फिलहाल रवि उप्पल दुबई की जेल में बंद है. सूत्रों के मुताबिक भारत ने प्रत्यर्पण अनुरोध दायर किया है. भारत चाहता है कि प्रत्यर्पण प्रक्रिया से गुजरे बिना रवि उप्पल को निर्वासित किया जाए ताकि पूछताछ हो सके. प्रत्यर्पण की कोशिश में हो सकता है लंबा वक्त लगे. वहां की स्थानीय अदालतों में ज्यादा वक्त लगने से जांच में देरी हो सकती है इसलिए भारत की कोशिश है कि निर्वासित किए जाने पर रवि उप्पल सेे जल्द पूछताछ की जा सकती है.
508 करोड़ देने का है आरोप: महादेव सट्टा ऐप के जरिए कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी सहयोगियों को दिए गए भुगतान के मामले में जांच की जा रही है. ईडी ने हाल ही में रायपुर की एक अदालत को बताया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान गिरफ्तार किया गया कैश कूरियर असीम दास अपने दावे पर अड़ा हुआ है. दावों की मानें तो उसके पास से बरामद 5.4 करोड़ रुपये बघेल को पहुंचाए जाने थे. इस मामले में दास द्वारा किए गए दावों को सत्यापित करने के लिए रवि को वापस भारत लाना महत्वपूर्ण है.