रांची: राजधानी रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को एक बार फिर ईडी ने समन जारी किया है. ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर रेड भी किया था जहां से एक करोड़ नगद और 100 कारतूस बरामद हुए थे.
तीसरी बार समन
रांची जमीन घोटाले में ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को तीसरी बार समन जारी किया है. ईडी ने कमलेश को मंगलवार को समन भेजकर कमलेश को 28 जून की सुबह 11 बजे उपस्थित होने को कहा है. फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सिंडिकेट के सदस्य शेखर कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद कमलेश ईडी की रडार पर आया था. कुशवाहा और कमलेश के मोबाइल चैट में कई दस्तावेज मिलने के बाद ईडी ने कमलेश को समन भेजा था. बीते शुक्रवार को जब कमलेश ईडी के समन पर एजेंसी नही पहुंचा तब ईडी ने कांके स्थित कमलेश के फ्लैट पर छापेमारी की थी. मौके से तब ईडी को 100 कारतूस एक 1 करोड़ रुपये मिले थे. इस मामले में कांके थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.
फरार हुआ कमलेश
ईडी के छापेमारी के बाद से ही कमलेश का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. कमलेश को रांची पुलिस की टीम भी तलाश कर रही है. मंगलवार की दोपहर ईडी अधिकारियों ने कमलेश के घर जाकर परिजनों को एजेंसी का समन थमाया है. शनिवार को भी ईडी ने कमलेश को समन भेजा था, लेकिन दूसरे समन पर भी वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था.समन में अनुपस्थित रहने पर ईडी कमलेश के खिलाफ आगे गैर जमानतीय वारंट ले सकती है.
ये भी पढ़ें: