ETV Bharat / state

सहारनपुर में सर्राफा कारोबारी के घर पर ED ने मारा छापा, कई घंटे तक खंगाले दस्तावेज, जानिए क्या है आरोप - ED RAID SAHARANPUR - ED RAID SAHARANPUR

यूपी के सहारनपुर में सर्राफा कारोबारी के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है. ईडी की टीम कई घंटों से कारोबारी के घर में सर्वे कर रही है.

Etv Bharat
सहारनपुर में ईडी का छापा. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 8:42 PM IST

सहारनपुर: जिले में एक बार फिर प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मार कार्रवाई की है. शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी नवीन ज्वेलर्स घर पर दोपहर को ईडी की टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई से जिले के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस अधिकारी ईडी की छापेमारी की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर देहरादून से प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की टीम सहारनपुर पहुंची. इसके बाद ईडी अधिकारीयों ने चर्च कम्पाउंड में शहर नामचीन सर्राफा कारोबारी नवीन ज्वेलर्स के घर पर छापा मारा. ईडी के अधिकारी प्रपत्रों के साथ नकदी और जेवरात आदि की जांच कर रहे हैं. ईडी की टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई के दौरान सराफा व्यापारी के आवास के अंदर से दरवाजा बंद किया हुआ है. घर में किसी को प्रवेश किया जा रहा है और न बाहर जाने दिया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आवास पर मिले प्रॉपर्टी सहित अन्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं. सराफा व्यापारी के आवास से मिले आभूषणों का वजन कराने से लेकर अन्य जांच के लिए एक अन्य सर्राफ कारोबारी को भी बुलाया है.


दरअसल 9 मई 2024 देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी राजीव धारीवाल टीम के साथ सहारनपुर पहुंचे थे. देर रात कोर्ट रोड स्थित नवीन ज्वेलर्स शोरूम से हरिप्रकाश मित्तल व उनके बेटे नवीन मित्तल को गिरफ्तार किया था. पिता-बेटे व हिस्ट्रीशीटर पर आरोप है कि इन्होंने डीके मित्तल दंपती की मौत के बाद फर्जी तरीके से जमीन बेची थी. पुलिस को केस में कुछ बड़े लोगों के शामिल होने की संभावना है. यही वजह है कि यह मामला ईडी को सौंप दिया गया. सर्राफा कारोबारी पर मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ों की जमीन में धांधली का आरोप है. जिसके चलते शुक्रवार को ईडी की टीम ने सर्राफा कारोबारी के यहां छापेमारी की है.

इसे भी पढ़ें-NIA की टीम ने प्रयागराज के लॉज में मारा छापा, अर्बन नक्सल की जांच के लिए छात्र के कमरे को खंगाला

सहारनपुर: जिले में एक बार फिर प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मार कार्रवाई की है. शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी नवीन ज्वेलर्स घर पर दोपहर को ईडी की टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई से जिले के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस अधिकारी ईडी की छापेमारी की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर देहरादून से प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की टीम सहारनपुर पहुंची. इसके बाद ईडी अधिकारीयों ने चर्च कम्पाउंड में शहर नामचीन सर्राफा कारोबारी नवीन ज्वेलर्स के घर पर छापा मारा. ईडी के अधिकारी प्रपत्रों के साथ नकदी और जेवरात आदि की जांच कर रहे हैं. ईडी की टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई के दौरान सराफा व्यापारी के आवास के अंदर से दरवाजा बंद किया हुआ है. घर में किसी को प्रवेश किया जा रहा है और न बाहर जाने दिया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आवास पर मिले प्रॉपर्टी सहित अन्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं. सराफा व्यापारी के आवास से मिले आभूषणों का वजन कराने से लेकर अन्य जांच के लिए एक अन्य सर्राफ कारोबारी को भी बुलाया है.


दरअसल 9 मई 2024 देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी राजीव धारीवाल टीम के साथ सहारनपुर पहुंचे थे. देर रात कोर्ट रोड स्थित नवीन ज्वेलर्स शोरूम से हरिप्रकाश मित्तल व उनके बेटे नवीन मित्तल को गिरफ्तार किया था. पिता-बेटे व हिस्ट्रीशीटर पर आरोप है कि इन्होंने डीके मित्तल दंपती की मौत के बाद फर्जी तरीके से जमीन बेची थी. पुलिस को केस में कुछ बड़े लोगों के शामिल होने की संभावना है. यही वजह है कि यह मामला ईडी को सौंप दिया गया. सर्राफा कारोबारी पर मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ों की जमीन में धांधली का आरोप है. जिसके चलते शुक्रवार को ईडी की टीम ने सर्राफा कारोबारी के यहां छापेमारी की है.

इसे भी पढ़ें-NIA की टीम ने प्रयागराज के लॉज में मारा छापा, अर्बन नक्सल की जांच के लिए छात्र के कमरे को खंगाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.