इंदौर। शहर के भूमाफिया के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरू हो गई है. अब ईडी ने इन भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार अलसुबह इंदौर के कई भूमाफिया के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी. इस दौरान विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. बताया जाता है कि ईडी को काफी दिनों से इंदौर के भूमाफिया चंपू अजमेरा, चिराग शाह सहित कई के बारे में शिकायतें मिल रही थीं. इसी के बाद ईडी ने बुधवार अलसुबह इन भूमाफिया के घरों पर दबिश दी.
मकानों से संबंधित दस्तावेज जब्त
बताया जाता है कि ईडी ने बड़ी मात्रा में इन भूमाफिया के विभिन्न कॉलोनियों में स्थित मकानों से कई फंड से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं. इस बारे में ईडी ने अभी प्रारंभिक तौर पर किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह से पिछले दिनों इंदौर शहर के कई भूमाफिया की शिकायत ईडी को हुई. उसी के चलते ईडी ने कार्रवाई शुरू की है. करवाई की शुरुआत चंपू अजमेरा के घर से की गई. वहां पर ईडी की टीम अलसुबह पहुंची और घर में मौजूद परिजनों से पूछताछ की. साथ ही विभिन्न तरह के दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
ALSO READ: |
अभी ईडी ने कुछ खुलासा नहीं किया
इंदौर शहर के कई और भूमाफिया के घरों पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी. यहां से भी विभिन्न तरह के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ईडी की टीम बड़े खुलासे कर भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है. फिलहाल ईडी की टीम जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बता दें कि चंपू पर बाणगंगा में कालिंदी गोल्ड सिटी, फीनिक्स टाउनशिप, तेजाजी नगर में सैटेलाइट हिल्स कॉलोनी में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं.