ETV Bharat / state

तुलसियानी ग्रुप पर ED का छापा, निवेशकों के पैसे हड़पने का आरोप; शाहरुख खान की पत्नी गौरी रही हैं ब्रांड एंबेसडर - ED Raid Tulsiani Group - ED RAID TULSIANI GROUP

लखनऊ में सैकड़ों निवेशकों ने तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी. इसके अलावा ग्रुप पर पंजाब नेशनल बैंक की कर्ज की रकम भी हड़पने का आरोप है. इसी को लेकर ईडी जांच कर रही है. ग्रुप ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पीएनबी से 4.63 करोड़ रुपये लोन लिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 2:48 PM IST

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. तुलसियानी ग्रुप पर निवेशकों और बैंक के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है. ईडी ने दिसंबर 2023 को कंपनी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.

दरअसल, लखनऊ में सैकड़ों निवेशकों ने तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी. इसके अलावा ग्रुप पर पंजाब नेशनल बैंक की कर्ज की रकम भी हड़पने का आरोप है. इसी को लेकर ईडी जांच कर रही है. ग्रुप ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पीएनबी से 4.63 करोड़ रुपये लोन लिया था.

जब बैंक ने कर्ज वसूली के लिए पत्राचार किया तो बिल्डर की ओर से कोई भी जवाब नहीं भेजा गया. जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर तुलसियानी ग्रुप के निदेशक महेश तुलसियानी, अनिल कुमार तुलसियानी और पूर्व निदेशकों पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

लखनऊ पुलिस निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले तुलसियानी ग्रुप के चेयरमैन अजय तुलसियानी व अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार कर जेब भेज चुकी है. ईडी की अब तक की हुई जांच में सामने आया है कि ग्रुप ने निवेशकों से करीब 30 करोड़ रुपए हड़पे है.

इसी को लेकर अब ईडी ने बुधवार को छापेमारी की है. बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान तुलसियानी ग्रुप को ब्रांड एंबेसडर रह चुकी है और लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है.

ये भी पढ़ेंः इरफान सोलंकी के आवास से 26 लाख रुपये मिलने की बात गलत, विधायक के अधिवक्ता ने ईडी पर उठाए सवाल

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. तुलसियानी ग्रुप पर निवेशकों और बैंक के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है. ईडी ने दिसंबर 2023 को कंपनी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.

दरअसल, लखनऊ में सैकड़ों निवेशकों ने तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी. इसके अलावा ग्रुप पर पंजाब नेशनल बैंक की कर्ज की रकम भी हड़पने का आरोप है. इसी को लेकर ईडी जांच कर रही है. ग्रुप ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पीएनबी से 4.63 करोड़ रुपये लोन लिया था.

जब बैंक ने कर्ज वसूली के लिए पत्राचार किया तो बिल्डर की ओर से कोई भी जवाब नहीं भेजा गया. जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर तुलसियानी ग्रुप के निदेशक महेश तुलसियानी, अनिल कुमार तुलसियानी और पूर्व निदेशकों पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

लखनऊ पुलिस निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले तुलसियानी ग्रुप के चेयरमैन अजय तुलसियानी व अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार कर जेब भेज चुकी है. ईडी की अब तक की हुई जांच में सामने आया है कि ग्रुप ने निवेशकों से करीब 30 करोड़ रुपए हड़पे है.

इसी को लेकर अब ईडी ने बुधवार को छापेमारी की है. बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान तुलसियानी ग्रुप को ब्रांड एंबेसडर रह चुकी है और लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है.

ये भी पढ़ेंः इरफान सोलंकी के आवास से 26 लाख रुपये मिलने की बात गलत, विधायक के अधिवक्ता ने ईडी पर उठाए सवाल

Last Updated : Apr 24, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.