हजारीबागः जिले के टाटीझरिया प्रखंड के झरपो हरिजन मोहल्ला में दर्जनों महिलाओं को ईडी ने नोटिस भेजा है. ईडी का नोटिस मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है. जानकारी के अनुसार झरपो की 12 महिलाओं के बैंक खाते से करोड़ों में राशि की निकासी हुई है. इस कारण महिलाएं जांच के दायरे में आ गई हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा महिलाओं को नोटिस जारी किया गया है.
12 महिलाओं के बैंक खाते से विदेश से पैसों का हुआ लेन-देन
जानकारी के अनुसार 12 महिलाओं के खाते में विदेश से पैसे का लेनदेन हुआ है. महिलाओं के खाते में 3 करोड़, 90 लाख रुपए में से 3 करोड़ 25 लाख रुपए की निकासी हुई है. रुपए विदेशों से भी डाले गए हैं.
मामला उजागर होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. ईडी के द्वारा 12 महिलाओं को नोटिस जारी करने और बड़ी राशि की हेरफेर मामले में और कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है.
सुनिता नामक महिला ने थाने में दिया आवेदन
मामले में सुनिता देवी नामक महिला ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि भराजो निवासी गुड़िया देवी ने उसके खाते से छह लाख रुपए की अवैध निकासी की है. उसने आवेदन में उल्लेख किया है कि गुड़िया देवी के द्वारा लोन दिलाने और अन्य प्रलोभन देकर हजारीबाग एक्सिस बैंक में खाता खुलाया गया और पासबुक गुड़िया देवी अपने पास रख लिया. उसके बैंक खाते में कहां से पैसा डाले गए उसे इस बात की जानकारी नहीं है.
जांच में जुटे बैंक कर्मचारी
खाते से पैसों की हो रही निकासी की जांच करने बैंक कर्मी झरपो पहुंचे, तब सुनिता ने बताया कि उसके द्वारा बैंक से पैसे नहीं निकाले जा रहे हैं. इसके बाद महिला को हजारीबाग बुलाया गया. जहां उसके खाते से अधिक रुपए का ट्रांजेक्शन होता देख उसका खाता बंद कराया गया.
महिलाओं ने गुड़िया देवी नामक महिला के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
गुरुवार को टाटीझरिया थाना पहुंची महिलाओं ने बताया कि झरपो की पूनम देवी ने उनलोगों को गुड़िया देवी से मिलाया था. गुड़िया देवी ने उनलोगों को रोजगार दिलाने, सिलाई मशीन सीखाने, लघु और कुटीर उद्योग जैसे मोमबत्ती, अगरबत्ती बनाने की मशीन दिलाने समेत कई प्रकार का प्रलोभन दिया. हालांकि महिलाओं को साड़ी जरूर दी गई थी. महिलाओं ने बताया कि गुड़िया देवी ने उनलोगों का कई बैंकों में खाता खुलवाकर पासबुक अपने पास रख लिया.
इन महिलाओं को आया है ईडी का नोटिस
थाना क्षेत्र के झरपो निवासी भुनेश्वर भुईंया की पत्नी उमा देवी, राजेंद्र भुईया की पत्नी बाली देवी, भुनेश्वर भुईंया की पत्नी सरिता देवी, काली रविदास की पत्नी सुनिता देवी, महेंद्र भुईंया की पत्नी चमेली देवी, नारायण सिंह की पत्नी कौलेश्वरी देवी, ज्ञानी भुईंया की पत्नी बीना देवी, रामू भुईंया की पत्नी नितु देवी, गोवर्धन भुईया की पत्नी संजु देवी, प्रकाश भुईंया की पत्नी सोनिया देवी, नंदु भुईंया की पत्नी हेवंती देवी और दिवंगत टिंकू साव की पत्नी सोनी देवी शामिल हैं.
जिन -जिन महिलाओं को ईडी का नोटिस आया है उन सभी के घरों में ना खाने का सामान है और ना ही पक्का मकान. सभी महिलाओं को अब तक प्रशिक्षण के नाम पर एक बार 170 रुपए और एक बार एक हजार रुपए गुड़िया देवी के पास जमा किया है. वहीं गुड़िया देवी के द्वारा दो हजार रुपए करके कुछ महिलाओं को दिया गया है.
कौन हैं गुड़िया देवी
झरपो की महिलाएं जिस गुड़िया देवी के चंगुल में फंसी हैं वह भराजो निवासी भुनेश्वर महतो की बहू और अरूण प्रसाद की पत्नी हैं. चार साल पहले गुड़िया परिवार से अलग रहती हैं. अभी घर में सिर्फ सास-ससुर रहते हैं. पति भी भराजो में नही रहता है. गुड़िया देवी अपने ससुराल से अपना सारा समान लेकर दो साल पहले ही अलग हो गई हैं. वर्तमान में उनकेहिस्से के घर में ताला बंद पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
महादेव एप से जुड़े तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम कार्ड के अलावा चेकबुक-पासबुक बरामद
हजारीबाग में ईडी की कार्रवाई, कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के आवास पर की छापेमारी
हजारीबाग में ईडी की दबिश, डीएसपी राजेंद्र दुबे के शिवपुरी आवास पर छापेमारी