जयपुर. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने अब पीएचईडी के ठेकेदार महेश मित्तल को गिरफ्तार किया है. महेश मित्तल पहले पकड़े गए ठेकेदार पदमचंद जैन का रिश्तेदार है. इस मामले को लेकर एसीबी ने जो सबसे पहले केस दर्ज किया था, उसमें भी महेश मित्तल का नाम है. हालांकि, महेश मित्तल को एसीबी गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. वह करीब 9 महीने से फरारी काट रहा था. ईडी के अधिकृत सूत्रों ने महेश मित्तल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. ईडी ने उसे कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर सौंपा गया है. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी को लेकर अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अब तक तीन पकड़े, सभी रिश्तेदार : दरअसल, जल जीवन मिशन में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का मामला तब सामने आया था, जब एसीबी ने अधिकारियों को ठेकेदार पदमचंद जैन से रिश्वत लेते पकड़ा था. बाद में इस मामले में बड़े पैमाने पर धन के लेन-देन को लेकर ईडी ने धनशोधन निवारण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया. सबसे पहली गिरफ्तारी पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन की हुई, फिर पिछले दिनों ईडी ने पदमचंद जैन को गिरफ्तार किया. अब महेश मित्तल ईडी के हत्थे चढ़ा है.
पढ़ें. जल जीवन मिशन घोटाला: ठेकेदार पदमचंद जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 18 जून तक सौंपा रिमांड पर
पदमचंद की संपत्ति की जानकारी जुटा रही ईडी : जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर पीएमएलए कानून के तहत दर्ज केस की जांच में ईडी अब पीएचईडी के ठेकेदार पदमचंद जैन की संपत्ति की जानकारी जुटाने में लगी है. पदमचंद जैन और बेटे पीयूष जैन के बैंक खाते भी खंगाले गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पदमचंद जैन के बैंक खातों में 136 करोड़ का लेन-देन मिला है. ईडी जानकारी जुटा रही है कि राजस्थान में कहां-कहां पदमचंद जैन की संपत्तियां हैं. ईडी उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी कर सकती है.
पीयूष ने ससुराल में छिपाई नकदी-सोना और दस्तावेज : पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन का ससुराल चौमू में है. जब ईडी ने पदमचंद जैन पर शिकंजा कसा और उसके ठिकानों पर छापेमारी की तो बचने के लिए बड़े पैमाने पर नकदी, सोना-चांदी और संपत्ति के दस्तावेज ट्रॉली बैग में भरकर पीयूष के ससुराल पहुंचाए गए थे. इसकी भनक स्थानीय बदमाशों को लगी तो डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश ट्रॉली बैग ले गए थे. हालांकि, बाद में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर नकदी, सोना-चांदी और बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए थे.