हजारीबागः नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में हजारीबाग में जांच का दायरा बढ़ता नजर आ रहा है. पटना की आर्थिक अपराध शाखा की टीम रविवार को एक बार फिर जांच के लिए हजारीबाग पहुंची और कोर्रा थाना क्षेत्र के नूतन नगर स्थित ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस के कार्यालय में जांच की है. बताया जाता है कि जांच टीम कूरियर सर्विंस कार्यालय से कई फोटोग्राफ्स और रिकॉर्डिंग अपने साथ ले गई है. इसके अलावा टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कूरियर सर्विस में काम करने वाले कई कर्मचारियों से पूछताछ भी की है.
कूरियर सर्विस एजेंसी जांच के दायरे में
प्राप्त सूचना के अनुसार रांची के कूरियर ऑफिस से भी कर्मचारी यहां पहुंचे हुए थे. बताया जाता है कि प्रश्न पत्र रांची बैंक के लॉकर से निकलने के बाद ब्लू डार्ट कंपनी कूरियर सर्विस के जरिए हजारीबाग लाया गया था. कूरियर सर्विस एजेंसी के कर्मचारी ने बैंक में प्रश्न पत्र जमा किया. बैंक के बाद प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न सेंटर तक पहुंचाए गए थे. ऐसे में कूरियर सर्विस एजेंसी जांच के दायरे में आ गया है. बताते चलें कि विगत दिनों लोहसिंघना थाना क्षेत्र के ओएसिस स्कूल से भी टीम ने जांच की थी. जांच टीम में शामिल पदाधिकारी ने स्कूल के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया था.
हजारीबाग पुलिस ने टीम को किया जांच में सहयोगः एसपी
इस संबंध में हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह ने बताया है कि उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा की टीम को जांच में भरपूर सहयोग किया है. संबंधित थाना को जांच में मदद करने के आदेश दिए गए थे. जांच एजेंसी किन बिंदुओं पर जांच कर रही है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. एसपी ने कहा कि यदि आगे भी जांच एजेंसी हजारीबाग आएगी और मदद मांगेगी तो मदद दी जाएगी. एसपी ने स्पष्ट किया है कि अब तक हजारीबाग से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने प्रश्न पत्र लीक मामले की निंदा की
वहीं मामले में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने नीट प्रश्न पत्र लीक मामले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि छात्रों के हित से खिलवाड़ किया जा रहा है. कई गरीब छात्र भी परीक्षा की तैयारी करते हैं. ऐसे में उनके मनोभाव पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. छात्र का जीवन संघर्षों से भरा होता है. अगर प्रश्न पत्र लीक होगा तो आप समझ सकते हैं कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाईः बटेश्वर मेहता
इधर, मामले में हजारीबाग के भाजपा नेता बटेश्वर मेहता बताते हैं कि प्रश्न पत्र लीक के बाद छात्रों का मनोबल टूटा है. केंद्र सरकार से उन्होंने कड़ाई से जांच और कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
नीट पेपर लीक का झारखंड कनेक्शन, रांची से भेजे गए थे सभी जगहों पर प्रश्नपत्र! - NEET paper leak Case