मुंगेर: सावन में लाखों कांवरिया बाबाधाम जाते हैं. इसमें बिहार-झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी भक्त देवघर पहुंचते हैं. बाबाधाम जाने के लिए सबसे अच्छी सुविधा ट्रेन है. इसलिए पूर्व रेलवे ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के ठहराव और कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. बिहार से सुल्तानगंज और वापसी में जीसीडीह से आने वाली ट्रेनों में सुविधा बढ़ाई गयी है.
ट्रेन के ठहराव में विस्तारः पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच सुल्तानगंज स्टेशन पर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव किया जाएगा. इसके साथ ही जसीडीह स्टेशन पर ठहराव समय का विस्तार करने का निर्णय लिया है. दरअसल, स्टेशन पर ज्यादा भीड़ रहने के कारण कम समय में यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाते हैं इसलिए रेलवे ने इस तरह का फैसला लिया है.
विशेष ट्रेन का परिचालनः श्रावणी मेला के दौरान 03422/03421 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी. 03422 जमालपुर-सुल्तानगंज स्पेशल जमालपुर से 23:45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 00:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 03421 सुल्तानगंज-जमालपुर स्पेशल सुल्तानगंज से 01:00 बजे रवाना होगी जो उसी दिन 2:00 बजे जमालपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव होगाः मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट ट्रेन का ठहराव किया जाएगा. 12253 एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस 08:20 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस 14:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13:46 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 14:12 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस का समयः 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 13:17 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।13430 आनंद विहार - मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 18:03 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 17:53 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 00:17 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव: शिवभक्तों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने परिचालन में भी बदलाव किया है. 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 22.07.2024 से 19.08.2024 तक हावड़ा से चलेगी और 23.07.2024 से 20.08.2024 तक रक्सौल से चलेगी. 13029/13030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 22.07.2024 से 19.08.2024 तक हावड़ा से चलेगी और 23.07.2024 से 20.08.2024 तक मोकामा से चलेगी.
सियालदह एक्सप्रेस का परिचालनः 13185/13186 सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस एक्सप्रेस 22.07.2024 से 19.08.2024 तक सियालदह से चलेगी और 23.07.2024 से 20.08.2024 तक जयनगर से चलेगी. 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 22.07.2024 से 19.08.2024 तक सियालदह से चलेगी और 23.07.2024 से 20.08.2024 तक बलिया से चलेगी.
सियालदह से बनारस के लिए ट्रेनः 03113/03114 सियालदह-बनारस-सियालदह स्पेशल 27.07.2024 से 17.08.2024 तक सियालदह से चलेगी और 28.07.2024 से 18.08.2024 तक बनारस से चलेगी. और 03109/03110 सियालदह-वड़ोदरा-सियालदह स्पेशल 23.07.2024 से 30.07.2024 तक सियालदह से चलेगी और 25.07.2024 से 01.08.2024 तक वड़ोदरा से चलेगी.
पांच मिनट तक ठहराव का समय बढ़ेगाः सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों (12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 22347/22348 वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस और 22459/22460 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर) के जसीडीह स्टेशन पर 05 मिनट से कम ठहराव की अवधि को मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर 05 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है.