ETV Bharat / state

लोहरदगा में मनाया जा रहा ईस्टर का त्योहार, प्रभु यीशु की जागृति का विश्वासी मना रहे जश्न - Easter celebration in Lohardaga - EASTER CELEBRATION IN LOHARDAGA

Easter celebration in Lohardaga. ईस्टर को लेकर रविवार को लोहरदगा के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. ईसाई समुदाय के लोग भी विभिन्न चर्च पहुंचे और अपने पूर्वजों की कब्र पर प्रार्थना की. प्रभु यीशु के जीवित होकर वापस लौटने की खुशी में ईस्टर का त्योहार मनाया गया. लोग पूरे परिवार के साथ प्रार्थना और अनुष्ठान में शामिल हुए.

Easter celebration in Lohardaga
Easter celebration in Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 12:00 PM IST

लोहरदगा में मनाया जा रहा ईस्टर का त्योहार

लोहरदगा : जिले में रविवार को ईस्टर त्योहार मनाया जा रहा है. ईसाई समुदाय के लोग विशेष प्रार्थना के लिए विभिन्न चर्चों और कब्रिस्तानों में शामिल हो रहे हैं. यह दौर सुबह से लगातार जारी है. ईस्टर ईसाइयों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. ईस्टर या पुनरुत्थान रविवार ईसाई समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ईस्टर के मौके पर मिशन चौक स्थित एनडब्ल्यूजीआईएल चर्च, पतराटोली स्थित सेंट बर्नाडेट चर्च समेत अन्य चर्चों के साथ-साथ विभिन्न कब्रिस्तानों में विश्वासियों ने पहुंचकर विशेष प्रार्थना की. चर्च में प्रभु यीशु से प्रार्थना कर अपने पापों के लिए क्षमा मांगी. दया और प्रेम को जीवन में स्थान देने का संकल्प लिया.

इसके अलावा अलग-अलग कब्रिस्तानों में पहुंचकर उन्होंने कब्रों को सजाया और वहां मोमबत्तियां भी जलाईं. साथ ही प्रार्थना भी की. लोग अपने पूरे परिवार के साथ कब्रिस्तान भी पहुंचे. कब्र को बहुत खूबसूरती से सजाया गया. यह प्रभु यीशु की जागृति का जश्न मनाने का अवसर था.

विश्वासियों का मानना है कि इस दिन ईसा मसीह का पुनर्जन्म हुआ था और वह एक बार फिर अपने शिष्यों के साथ रहने लगे थे. ईसा मसीह तीन दिन बाद वापस जिंदा हो गए थे. इसलिए ईस्टर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ईस्टर की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं. लोगों के चेहरे पर खुशी का भाव दिख रहा था. लोग अपने पूरे परिवार के साथ चर्च में प्रार्थना के लिए आये थे. इसके साथ ही उन्होंने कब्रिस्तान में विशेष प्रार्थना में भी हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने ईस्टर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा - 'प्रेम, एकता और शांति का प्रतीक' - PM President greets on Easter

यह भी पढ़ें: पाम संडेः खजूर की डाली से सजा रांची का बाजार, खरीदारी में जुटे ईसाई समुदाय के लोग - Palm branches sale in Ranchi

यह भी पढ़ें: Bokaro News: बोकारो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईस्टर, ईसाई समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को दी बधाइयां

लोहरदगा में मनाया जा रहा ईस्टर का त्योहार

लोहरदगा : जिले में रविवार को ईस्टर त्योहार मनाया जा रहा है. ईसाई समुदाय के लोग विशेष प्रार्थना के लिए विभिन्न चर्चों और कब्रिस्तानों में शामिल हो रहे हैं. यह दौर सुबह से लगातार जारी है. ईस्टर ईसाइयों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. ईस्टर या पुनरुत्थान रविवार ईसाई समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ईस्टर के मौके पर मिशन चौक स्थित एनडब्ल्यूजीआईएल चर्च, पतराटोली स्थित सेंट बर्नाडेट चर्च समेत अन्य चर्चों के साथ-साथ विभिन्न कब्रिस्तानों में विश्वासियों ने पहुंचकर विशेष प्रार्थना की. चर्च में प्रभु यीशु से प्रार्थना कर अपने पापों के लिए क्षमा मांगी. दया और प्रेम को जीवन में स्थान देने का संकल्प लिया.

इसके अलावा अलग-अलग कब्रिस्तानों में पहुंचकर उन्होंने कब्रों को सजाया और वहां मोमबत्तियां भी जलाईं. साथ ही प्रार्थना भी की. लोग अपने पूरे परिवार के साथ कब्रिस्तान भी पहुंचे. कब्र को बहुत खूबसूरती से सजाया गया. यह प्रभु यीशु की जागृति का जश्न मनाने का अवसर था.

विश्वासियों का मानना है कि इस दिन ईसा मसीह का पुनर्जन्म हुआ था और वह एक बार फिर अपने शिष्यों के साथ रहने लगे थे. ईसा मसीह तीन दिन बाद वापस जिंदा हो गए थे. इसलिए ईस्टर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ईस्टर की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं. लोगों के चेहरे पर खुशी का भाव दिख रहा था. लोग अपने पूरे परिवार के साथ चर्च में प्रार्थना के लिए आये थे. इसके साथ ही उन्होंने कब्रिस्तान में विशेष प्रार्थना में भी हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने ईस्टर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा - 'प्रेम, एकता और शांति का प्रतीक' - PM President greets on Easter

यह भी पढ़ें: पाम संडेः खजूर की डाली से सजा रांची का बाजार, खरीदारी में जुटे ईसाई समुदाय के लोग - Palm branches sale in Ranchi

यह भी पढ़ें: Bokaro News: बोकारो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईस्टर, ईसाई समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को दी बधाइयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.