पलामू: भीषण गर्मी में मानवता की मिसाल देखने को मिली है. लोगों ने एक चील की जान बचाने के लिए एसी रूम का इस्तेमाल किया है. पलामू प्रमंडल का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है. गुरुवार को पलामू का तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बुधवार को पलामू का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पलामू के मेदिनीनगर मुख्यालय के सुदना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राहुल जनरल स्टोर के पास बुधवार की देर शाम एक उड़ता हुआ बाज अचानक गिर गया. लोगों ने उसे पानी पिलाया और उसका उपचार किया. काफी देर तक बाज उड़ नहीं सका. स्थानीय लोग बाद में बाज को स्थानीय पशु चिकित्सक के पास ले गए.
पशु चिकित्सक ने लोगों को बाज को एसी कमरे में रखने को कहा. स्थानीय एक व्यक्ति ने बाज को अपने घर के एसी कमरे में रखा. जहां गुरुवार की शाम तक बाज की स्थिति सामान्य हो गई. स्थानीय नागरिक ने बताया कि बाज को एसी कमरे में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है.
डीएफओ कुमार आशीष ने बताया कि विभाग को सूचना मिल गई है और कर्मियों को मौके पर भेजकर बाज की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. दरअसल पलामू का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है. पलामू के इलाके में पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई है. भीषण गर्मी का असर जानवरों पर भी पड़ा है. बुधवार को गढ़वा के इलाके में भीषण गर्मी के कारण सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: झारखंड के गढ़वा में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत, गर्मी के कारण मौत की आशंका - Hundreds of bats died in Jharkhand
यह भी पढ़ें: हीटवेव की चपेट में झारखंड, गढ़वा में 48 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए कब से मिलेगी राहत - Heatwave in Jharkhand
यह भी पढ़ें: पलामू में लू लगने से 8 लोगों की मौत, प्रशासन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील - Heat stroke in Palamu