जमुई : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के जमुई से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सोनो थाना क्षेत्र के कुरकुटा गांव में गुरुवार की सुबह यह हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने एक साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है.
सदर अस्पताल में तोड़ा दम: वहीं, घायल मजदूर को परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान कुरकुटा गांव निवासी कपिल देव साव का 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है.
मजदूरी कर घर जा रहा था: बताया जा रहा कि बुधवार शाम रंजन कुमार गांव में ही मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. तभी कुरकुटा के पास पंहुचते ही एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों में पसरा मातम: मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार मृतक घर का कमाऊ व्यक्ति था. उसके ही कमाई से पूरा घर चला था. उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया है. सभी परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुवार की सुबह उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
"सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत की जानकारी मिली है. पता चला है कि युवक मजदूरी कर घर जा रहा था. तभी ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है." - चितरंजन कुमार, सोनो थानाध्यक्ष