ETV Bharat / state

राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए 1 लाख 14 हजार से अधिक मतदाताओं को ई पोस्टल बैलेट जारी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 10:13 PM IST

Lok Sabha Election 2024 राजस्थान में होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सेवा मतदाताओं को निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी कर दिए हैं.

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंने हैं. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इससे पहले बुधवार को प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 1 लाख 14 हजार 70 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए. भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) से सभी सेवा मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं. सेवा मतदाता अपना वोट अंकित कर ये डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेज सकेंगे.

सबसे ज्यादा सेवा मतदाता झुंझनू में : लोकसभा चुनाव के तहत सेवा मतदाता को उसके वर्तमान तैनाती स्थल पर वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 29 हजार 192, सीकर से 17 हजार 434 और अलवर से 15 हजार 205 सेवा मतदाताओं को ई पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. वहीं, सबसे कम जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार 443 सेवा मतदाताओं को ई पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- नागौर लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू, दो बूथों पर पुलिसकर्मियों ने डाले वोट - Loksabha Election 2024

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि यूनिट ऑफिसर की ओर से 7 अप्रैल तक ईटीबीपी ओटीपी के जरिए डाउनलोड कर सेवानियोजित मतदाता को फॉरवर्ड करना होगा. ईटीबीपी पर सेवा मतदाता को मतदान की कार्रवाई पूरी कर रिटर्निंग अधिकारी तक प्रेषित करना होगा. ईटीबीपी संबंधित आरओ को 4 जून को सुबह 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि ये सिस्टम मतदाता को मतदान करने का एक आसान विकल्प उपलब्ध करवाता है.

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्ट बैलट सिस्टम सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से ही फॉरवर्ड किया जाता है. इस सिस्टम से पोस्ट बैलट फॉरवर्ड करने में समय और संसाधनों की भी बचत होती है और गलती की संभावनाएं भी खत्म हो जाती हैं. इस व्यवस्था से लोकसभा चुनाव 2019 में सेवा मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी बढ़ा था.

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंने हैं. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इससे पहले बुधवार को प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 1 लाख 14 हजार 70 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए. भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) से सभी सेवा मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं. सेवा मतदाता अपना वोट अंकित कर ये डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेज सकेंगे.

सबसे ज्यादा सेवा मतदाता झुंझनू में : लोकसभा चुनाव के तहत सेवा मतदाता को उसके वर्तमान तैनाती स्थल पर वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 29 हजार 192, सीकर से 17 हजार 434 और अलवर से 15 हजार 205 सेवा मतदाताओं को ई पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. वहीं, सबसे कम जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार 443 सेवा मतदाताओं को ई पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- नागौर लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू, दो बूथों पर पुलिसकर्मियों ने डाले वोट - Loksabha Election 2024

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि यूनिट ऑफिसर की ओर से 7 अप्रैल तक ईटीबीपी ओटीपी के जरिए डाउनलोड कर सेवानियोजित मतदाता को फॉरवर्ड करना होगा. ईटीबीपी पर सेवा मतदाता को मतदान की कार्रवाई पूरी कर रिटर्निंग अधिकारी तक प्रेषित करना होगा. ईटीबीपी संबंधित आरओ को 4 जून को सुबह 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि ये सिस्टम मतदाता को मतदान करने का एक आसान विकल्प उपलब्ध करवाता है.

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्ट बैलट सिस्टम सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से ही फॉरवर्ड किया जाता है. इस सिस्टम से पोस्ट बैलट फॉरवर्ड करने में समय और संसाधनों की भी बचत होती है और गलती की संभावनाएं भी खत्म हो जाती हैं. इस व्यवस्था से लोकसभा चुनाव 2019 में सेवा मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी बढ़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.