अजमेर : अजमेर संभाग में ब्यावर जिले के जवाजा क्षेत्र में 46 हजार 600 रुपए के नकली नोटों के साथ एक ई मित्र संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थान पर दबिश दे रही हैं.
जवाजा थाना प्रभारी महादेव प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र में देव खेड़ा गांव के निवासी 25 वर्षीय सुरेश नाथ को नकली नोटों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सुरेश नाथ के पास से 100 रुपए के 50 और 200 रुपए के 208 जाली नोट बरामद किए गए हैं. कुल 46 हजार 600 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी सुरेश नाथ देवखेड़ा गांव में ई मित्र संचालक है. आरोपी सुरेश नाथ यह रकम बाजार में चलाने की फिराक में था, उससे पहले ही पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिल गई और उसे गिरफ्तर कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: भीलवाड़ा में 5400 रुपए के नकली नोट पकड़े, चार आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्ध
पुलिस दे रही है कई स्थानों पर दबिश : थाना प्रभारी महादेव प्रसाद ने बताया कि यह रकम आरोपी सुरेश नाथ तक कैसे पहुंची, इसके बारे में उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं. जल्द भी आरोपियों के सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.