अजमेर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर घटिया क्वालिटी की सड़कें बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता इतनी कमजोर थी कि बारिश तक नहीं झेल पाई और जगह-जगह से टूट गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की मरम्मत भी होगी और नवीन सड़कों का निर्माण भी होगा. लेकिन सरकार पहले यह सुनिश्चित करेगी कि सड़कों की गुणवत्ता बेहतर हो. सड़कों के साथ नालियों का निर्माण भी हो. ताकि पानी सड़क से नाली में होकर बह जाए. उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि कुछ बोलना, मतलब अपना टाइम वेस्ट करना है. सब जानते हैं विगत कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को किस स्थिति में ला दिया है.
अजमेर जयपुर हाइवे पर पड़ासौली और मोखमपुरा के बीच बन रहे ब्रिज में लगने वाले समय से आमजन को हो रही तकलीफ के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे खुद उस मार्ग से ही अजमेर आती हैं. इसलिए आमजन की परेशानी से वाकिफ हैं. उन्होंने बताया कि ब्रिज ठेकेदार से कई बार बातचीत हुई है. बारिश के कारण ढाई माह तक कार्य गति काफी कम होने से ब्रिज निर्माण कार्य तेजी नहीं पकड़ पाया है. लेकिन अब ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. इसके अलावा एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य देरी से शुरू हुआ था. लिहाजा उसके निर्माण कार्य में अभी वक्त लगेगा.
स्टेट हाइवे टोल फ्री के सवाल से झाड़ा पल्ला: बातचीत में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से स्टेट हाइवे टोल फ्री किए जाने को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि विगत वसुंधरा राजे सरकार ने स्टेट टोल फ्री करके जनता को राहत दी थी. वर्तमान सरकार का इस बारे में क्या विचार है. इस प्रश्न के जवाब उन्होंने कहा कि बाद में इस पर विचार किया जाएगा.
डोटासरा के बयानों पर बोलना टाइम वेस्ट करना है: डोटासरा के सरकार पर लगातार किए जा रहे जुबानी हमलों को लेकर जब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि डोटासरा के बयान पर मैं क्या बोलूं. अपना टाइम वेस्ट करना है. विगत कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में क्या स्थिति करके छोड़ी है, यह सब जानते हैं. सड़कों की खराब स्थिति, पेपर लीक, प्रदेश की आर्थिक स्थिति, अपराध, महिला अत्याचार यह सब किसी से छुपा नहीं है.
दीया कुमारी ने कहा कि आगामी माह में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट सबमिट का आयोजन प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. ताकि देशी-विदेशी निवेशक राजस्थान में अलग-अलग सेक्टर में निवेश कर सकें. इसके लिए सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. माइनिंग, पर्यटन, ऑटोमोबाइल आदि सेक्टर में निवेश बढ़ने से प्रदेश में उन्नति होगी. वहीं रोजगार के अवसर भी युवाओं को मिलेंगे. यही वजह है कि सबमिट की तैयारी और निवेशकों से बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री विदेश गए थे. सरकार का उद्देश्य राजस्थान को आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ बनाना है.
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में की शिरकत: दीया कुमारी मंगलवार को अजमेर में थी. यहां उन्होंने जवाहर रंगमंच पर आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में शिरकत की. कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से सीएम भजनलाल शर्मा भी जुड़े हुए थे. कार्यक्रम में मां वाउचर योजना की भी शुरुआत की गई. साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान फखवाड़ा की शुरुआत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में की गई है. कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ने कलेक्टर सभागार में अजमेर और केकड़ी के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बजट घोषणाओं को समय अवधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.