गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में ब्यूटी पार्लर संचालिका के ऊपर फायरिंग मामले में पुलिस ने एडवोकेट प्रेमी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बॉयफ्रेंड ने उसे जान से मारने के लिए साजिश रची थी.
7 जून की रात दिया था वारदात को अंजाम: गौरतलब है कि 7 जून रात करीब सवा 9 बजे पल्लवी अपनी स्कूटी पर सवार होकर द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते किसी काम से जा रही थी. जब वह सेक्टर-102 के पास बने पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बाइक सवार 2 युवकों ने महिला के ऊपर फायरिंग कर दी. दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था. गोली महिला को पीछे की तरफ से मारी गई, जो उसकी कमर से लगते हुए पेट के रास्ते बाहर निकली. महिला के पिता ने बताया कि उनको पुलिस ने वारदात की खबर दी थी. जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे.
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने इस मामले में 1 वकील समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी वकील का नाम नीतीश भारद्वाज है और वह विष्णु गार्डन का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, गुलशन ठाकुर बिहार के दरभंगा जिला में रतनपुर गांव का रहने वाला है. हाल ही में वह गुरुग्राम के ज्योति पार्क में रहता था. तीसरा आरोपी राजा मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है और हाल ही में गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में रहता था. वहीं, चौथा आरोपी बंटी नूंह के चिल्ला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
दोस्त हैं पल्लवी और वकील: पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि आरोपी वकील नीतीश भारद्वाज एक केस के सिलसिले में पल्लवी शर्मा के संपर्क में आया था. पल्लवी और वकील के बीच दोस्ती हो गई. नीतीश पल्लवी शर्मा को कुछ खर्चा भी देता था. जिसके बाद पल्लवी अब नीतीश को ज्यादा परेशान करने लगी थी. जिसके चलते नीतीश ने पल्लवी शर्मा से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी.
सड़क हादसे में भी मारने की साजिश: संदीप ने बताया कि नीतीश भारद्वाज ने सड़क हादसे में भी पल्लवी शर्मा का जान से मारने की प्लानिंग की थी. फिर नीतीश की मुलाकात साथी के माध्यम से गुलशन से हुई थी. गुलशन ने नीतीश भारद्वाज के कहने पर राजा व बंटी को पल्लवी की हत्या करने के लिए कहा था. हत्या करने के लिए गुलशन ने राजा व बंटी को बाइक व हथियार भी अरेंज किए थे. पुलिस ने करीब 20 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.