ETV Bharat / state

उत्तराखंड आ रहे हैं तो रखें डस्टबिन या गार्बेज बैग, नहीं तो सफर का मजा होगा किरकिरा, जानें वजह - Dustbin mandatory in vehicles

Dustbin mandatory in vehicles अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं, तो आपको अपने वाहनों में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग लगाना जरूरी है, क्योंकि इस संबंध में परिवहन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. वहीं, अगर आप के वाहन में डस्टबिन या गार्बेज बैग नहीं है, तो आपके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Dustbin mandatory in vehicles
फाइल फोटो (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 6:50 PM IST

देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी (viedo-ETV Bharat)

देहरादून: यात्री वाहनों में डस्टबिन अनिवार्य को लेकर एक बार फिर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है, जिसके तहत उत्तराखंड में एंट्री करने वाले सभी यात्री वाहनों में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग लगाना अनिवार्य है. वहीं, अगर जो यात्री गाड़ियों में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग नहीं लगाएंगे, तो उनके वाहन का चालान काटा जाएगा.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने डस्टबिन अनिवार्य के दिए थे निर्देश: दरअसल, हाल ही में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने परिवहन विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए थे कि प्रदेश में जितनी भी यात्री वाहन एंट्री कर रहे हैं, उन सभी वाहनों में डस्टबिन होना आवश्यक है. साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे.

यात्रियों को गार्बेज बैग रखना जरूरी: देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि जो यात्री वाहन, उत्तराखंड में प्रवेश करते हैं, उन सभी वाहनों के लिए डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग रखना अनिवार्य है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सैलानियों को वाहनों में डस्टबिन लगाना पहले भी अनिवार्य था, लेकिन इस पर अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में मुख्य सचिव के निर्देश के बाद इसे सख्ती से लागू कराया जा रहा है. वहीं, अगर किसी भी यात्री वाहन में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग नहीं पाया जाता है, तो उस वाहन का चालान किया जाएगा.

सैलानियों को पुलिस कर रही प्रेरित: शैलेश तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी यात्री वाहनों में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग मौजूद हो, इसके लिए सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है. वाहनों की चेकिंग के साथ ही वाहन चालकों को डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग लगाने की जानकारी देने के साथ ही जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्री खिड़की से कूड़ा बाहर फेंकने की बजाए डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग में ही कूड़ा डालें, क्योंकि सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकने से लगातार गंदगी फैल रही है. ऐसे में उत्तराखंड आने वाले हर नागरिक का फर्ज है कि वह भी साफ-सफाई पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें-

देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी (viedo-ETV Bharat)

देहरादून: यात्री वाहनों में डस्टबिन अनिवार्य को लेकर एक बार फिर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है, जिसके तहत उत्तराखंड में एंट्री करने वाले सभी यात्री वाहनों में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग लगाना अनिवार्य है. वहीं, अगर जो यात्री गाड़ियों में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग नहीं लगाएंगे, तो उनके वाहन का चालान काटा जाएगा.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने डस्टबिन अनिवार्य के दिए थे निर्देश: दरअसल, हाल ही में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने परिवहन विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए थे कि प्रदेश में जितनी भी यात्री वाहन एंट्री कर रहे हैं, उन सभी वाहनों में डस्टबिन होना आवश्यक है. साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे.

यात्रियों को गार्बेज बैग रखना जरूरी: देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि जो यात्री वाहन, उत्तराखंड में प्रवेश करते हैं, उन सभी वाहनों के लिए डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग रखना अनिवार्य है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सैलानियों को वाहनों में डस्टबिन लगाना पहले भी अनिवार्य था, लेकिन इस पर अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में मुख्य सचिव के निर्देश के बाद इसे सख्ती से लागू कराया जा रहा है. वहीं, अगर किसी भी यात्री वाहन में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग नहीं पाया जाता है, तो उस वाहन का चालान किया जाएगा.

सैलानियों को पुलिस कर रही प्रेरित: शैलेश तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी यात्री वाहनों में डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग मौजूद हो, इसके लिए सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है. वाहनों की चेकिंग के साथ ही वाहन चालकों को डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग लगाने की जानकारी देने के साथ ही जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्री खिड़की से कूड़ा बाहर फेंकने की बजाए डस्टबिन या फिर गार्बेज बैग में ही कूड़ा डालें, क्योंकि सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकने से लगातार गंदगी फैल रही है. ऐसे में उत्तराखंड आने वाले हर नागरिक का फर्ज है कि वह भी साफ-सफाई पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.