कोरबा : दशहरा के पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया गया. जिले के सीएसईबी वेस्ट स्थित लाल मैदान में 110 फीट के रावण का दहन किया गया. इस वर्ष पहली बार रावण के साथ ही कुंभकरण और मेघनाथ की पुतले भी बनाए गए थे. अतिथियों और बड़ी तादाद में मौजूद जन सामान्य की मौजूदगी में तीनों पुतलों का दहन हुआ.
स्क्रैप मैटेरियल से बना लाल मैदान का रावण : कोरबा के लाल मैदान का रावण पावर प्लांट से निकले स्क्रैप मैटेरियल से तैयार किया जाता है, जिसे प्लांट के कर्मचारी अधिकारी और इंजीनियर मिलकर तैयार करते हैं. यह रावण छत्तीसगढ़ में बने सबसे ऊंचे रावण के पुतलों में से एक होता है. इस वर्ष इसकी ऊंचाई 110 फीट रखी गई थी, जिसे देखने के लिए लाल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था.
मंत्री सहित अधिकारी भी पहुंचे लाल मैदान : कोरबा के लाल मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, कोरबा एसपी और कलेक्टर सहित विद्युत मंडल के प्रबंध संचालक सहित तमाम जनप्रतिनिधि और आम जनता लाल मैदान पहुंचे. लाल मैदान में करीब 10,000 से अधिक आम लोगों ने रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा का यह पर्व मनाया.