ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड के चलते कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदलेगा रूट, जानें आपकी ट्रेन इस लिस्ट में शामिल तो नहीं

Republic Day Parade: दिल्ली में गंणतत्र दिवस परेड, साल के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. इसके लिए कई सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं. इस बार गणतंत्र दिवस पर कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, तो कई के रूट में परिवर्तन किया गया है. आइए जानते हैं इनके बारे में..

Republic Day Parade
Republic Day Parade
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 7:19 AM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड समारोह के दौरान दिल्ली में चप्पे पर विशेष सुरक्षा प्रबंध रहते हैं. इस बार सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी को नई दिल्ली में तिलक ब्रिज पर रेल यातायात सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा. इस दौरान पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई ट्रेनों का रूट भी बदला जाएगा. वहीं अन्य कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. यदि इस दिन आपकी भी ट्रेन है तो यह खबर जरूर पढ़ें, जिससे किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. वहीं सुरक्षा कारणों से 22 जनवरी से ही दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग और लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक है. गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद यह सुविधा दोबारा शुरू हो जाएगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन: ट्रेन नंबर 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल को नई दिल्ली-शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 04408 शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल को पटेल नगर-दिल्ली सफदरजंग-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते व 04956 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल (वाया तिलक ब्रिज) को जरूरत पड़ने पर दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते, ट्रेन नंबर 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को आवश्कता पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.

वहीं ट्रेन नंबर 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन-नई दिल्ली के रास्ते, ट्रेन नंबर 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते और ट्रेन नंबर 12056 देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस को साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों को चलाया जाएगा रोककर: ट्रेन नंबर 14086 सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ी तो परेड पूरी होने तक नई दिल्ली में रोककर रखा जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 22848 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल को आवश्यकता पड़ने पर परेड क्लीयरेंस तक नई दिल्ली में रोका जाएगा.

साथ ही ट्रेन नंबर 14211 आगरा छावनी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12425 हुजूर साहिब नांदेड़-श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्स्प्रेस को नई दिल्ली और ट्रेन नंबर 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को आवश्यक होने पर परेड क्लीयरेंस तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर रोका जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12033 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर साहिबाबाद में रेगुलेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 22625 यशवंतपुर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर हजरत निजामुद्दीन में और ट्रेन नंबर 20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर गाजियाबाद में रेगुलेट किया जाएगा.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द-

ट्रेन नंबर 04952 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04913/04912 पलवल-गाजियाबाद-पलवल स्पेशल 26 जनवरी को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04965 पलवल-नई दिल्ली स्पेशल 26 जनवरी को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04947 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल 26 जनवरी को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें-कैंट से रेवाड़ी तक भाप इंजन वाली चली ट्रेन, 22 ब्रिटिश मेहमानों ने की तारीफ

यह भी पढ़ें-आयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों में बुक नहीं होंगी सिंगल टिकट, उत्तर रेलवे ने बनाए ये 8 रूट

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड समारोह के दौरान दिल्ली में चप्पे पर विशेष सुरक्षा प्रबंध रहते हैं. इस बार सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी को नई दिल्ली में तिलक ब्रिज पर रेल यातायात सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा. इस दौरान पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई ट्रेनों का रूट भी बदला जाएगा. वहीं अन्य कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. यदि इस दिन आपकी भी ट्रेन है तो यह खबर जरूर पढ़ें, जिससे किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. वहीं सुरक्षा कारणों से 22 जनवरी से ही दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग और लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक है. गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद यह सुविधा दोबारा शुरू हो जाएगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन: ट्रेन नंबर 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल को नई दिल्ली-शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 04408 शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल को पटेल नगर-दिल्ली सफदरजंग-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते व 04956 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल (वाया तिलक ब्रिज) को जरूरत पड़ने पर दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते, ट्रेन नंबर 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को आवश्कता पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.

वहीं ट्रेन नंबर 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन-नई दिल्ली के रास्ते, ट्रेन नंबर 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते और ट्रेन नंबर 12056 देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस को साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों को चलाया जाएगा रोककर: ट्रेन नंबर 14086 सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ी तो परेड पूरी होने तक नई दिल्ली में रोककर रखा जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 22848 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल को आवश्यकता पड़ने पर परेड क्लीयरेंस तक नई दिल्ली में रोका जाएगा.

साथ ही ट्रेन नंबर 14211 आगरा छावनी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12425 हुजूर साहिब नांदेड़-श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्स्प्रेस को नई दिल्ली और ट्रेन नंबर 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को आवश्यक होने पर परेड क्लीयरेंस तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर रोका जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12033 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर साहिबाबाद में रेगुलेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 22625 यशवंतपुर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर हजरत निजामुद्दीन में और ट्रेन नंबर 20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर गाजियाबाद में रेगुलेट किया जाएगा.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द-

ट्रेन नंबर 04952 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04913/04912 पलवल-गाजियाबाद-पलवल स्पेशल 26 जनवरी को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04965 पलवल-नई दिल्ली स्पेशल 26 जनवरी को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04947 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल 26 जनवरी को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें-कैंट से रेवाड़ी तक भाप इंजन वाली चली ट्रेन, 22 ब्रिटिश मेहमानों ने की तारीफ

यह भी पढ़ें-आयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों में बुक नहीं होंगी सिंगल टिकट, उत्तर रेलवे ने बनाए ये 8 रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.