ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा 2024: लोगों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस - Police preparations for safety

दुर्गा पूजा में परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.

Police preparations for safety
सुरक्षा बल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 10:18 AM IST

रांची: झारखंड में दुर्गा पूजा लेकर सभी जिलों में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए झारखंड के 24 जिलों में करीब 10 हजार अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किए हैं. रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बम निरोधक दस्ते की टीम को भी तैनात किया गया है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मुख्यालय के द्वारा निर्देश दिया गया है कि वह शहर की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस करें.

कहां कितने बल

पुलिस मुख्यालय के स्तर से झारखंड के सभी 24 जिलों में पर्व त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी जिलों को पर्याप्त बल उपलब्ध करवा दिया गया है. जिले के एसपी मुख्यालय के द्वारा उपलब्ध करवाए गए बलों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा के लिए उनका योगदान सुनिश्चित करवा रहे हैं. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पूरे राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. फोर्स की तैनाती के साथ साथ अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीएस और एंबुलेंस सिस्टम को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस

दुर्गा पूजा के दौरान सीसीटीवी कैमरे पुलिस की बड़ी मदद करते हैं. चूकीं दुर्गा पूजा के दौरान पूरे आठ दिनों तक पुलिस को बहुत ज्यादा मैनपावर की जरूरत होती है. भीड़ को संभालने, मनचलों पर नकेल कसने, ट्रैफिक व्यस्था को संभालने के साथ-साथ खाली घरों को कहीं चोर निशाना बना लें इसके लिए पुलिस को बेहद सतर्क रहना पड़ता है. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं. यही वजह है कि सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस किया गया है. शहरों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाई जा रही है. वर्तमान समय में राजधानी रांची में सरकारी 600 कैमरे कम कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों का फीड भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है ताकि शहर के अधिकांश चौक चौराहे तीसरी आंख की जद में आ जाए.

हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा

पुलिस के द्वारा सभी पूजा समितियां को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह पंचमी से पहले पूरे पूजा पंडाल को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखने का काम पूरा कर लें. खासकर इन और आउट में बेहतर कैमरे लगाने का निर्देश पूजा समितियां को दिया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पूजा पंडालों का विजिट कर बाकायदा, सीसीटीवी को चेक करेंगे. यह भी थाना प्रभारी ही तय करेंगे कि सीसीटीवी का डीवीआर में बैकअप बढ़िया हो.

दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक तैनाती

दुर्गा पूजा से लेकर महापर्व छठ तक अतिरिक्त सुरक्षा बल जिलों में तैनात रहेंगे. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5030 लाठी बल, आरएपी छह बटालियन, 04 पार्टी आंसू गैस दस्ता, बम निरोधक दस्ते की तीन टीम, 4975 होमगार्ड, सीआरपीएफ की एक बटालियन, एसएसबी की पांच बटालियन के साथ-साथ सभी रेंज डीआईजी के नियंत्रण में 580 जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

कहां कितनी तैनाती

राजधानी रांची में सबसे ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल मुख्यालय के द्वारा दिया गया है. रांची में लगभग 200 अतिरिक्त तैनाती की गई है, जिसमें 400 होमगार्ड के अलावा दो कंपनी आरएपी, एक बीडीएस की टीम और एक टियर गैस टीम भी शामिल है. इसके अलावा संवेदनशील माने जाने वाले हजारीबाग, जमशेदपुर और गिरिडीह जिले में भी एक-एक कंपनी आरएपी, बीडीएस और टियर गैस प्रदान किया गया है. इसके अलावा सभी रेंज डीआईजी को 100-100 अतिरिक्त पुलिस प्रदान किए गए हैं, यह बल रिजर्व में रहेंगे. रेंज डीआईजी जरूरत के अनुसार अपने जिलों में इनका प्रयोग कर सकेंगे.

सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जारी किया गया निर्देश

पुलिस मुख्यालय की तरफ से झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी अलर्ट जारी किया गया है सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से विशेष रूप से अपने-अपने जिलों में निगरानी रखने का काम करेंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे. वही सोशल साइट्स पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत सभी जिलों को दी गई है.

ये भी पढ़ें:

दुर्गा पूजा 2024: पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रारूप वाले पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा, लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम - Puri Mandir Pandal in Ranchi

दुर्गा पूजा समितियों में राजनेता, पूजा पंडालों के उद्घाटन से लेकर मुख्य संरक्षक तक की जिम्मेदारी - Politicians In Durga Puja

रांची: झारखंड में दुर्गा पूजा लेकर सभी जिलों में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए झारखंड के 24 जिलों में करीब 10 हजार अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किए हैं. रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बम निरोधक दस्ते की टीम को भी तैनात किया गया है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मुख्यालय के द्वारा निर्देश दिया गया है कि वह शहर की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस करें.

कहां कितने बल

पुलिस मुख्यालय के स्तर से झारखंड के सभी 24 जिलों में पर्व त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी जिलों को पर्याप्त बल उपलब्ध करवा दिया गया है. जिले के एसपी मुख्यालय के द्वारा उपलब्ध करवाए गए बलों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा के लिए उनका योगदान सुनिश्चित करवा रहे हैं. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पूरे राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. फोर्स की तैनाती के साथ साथ अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीएस और एंबुलेंस सिस्टम को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस

दुर्गा पूजा के दौरान सीसीटीवी कैमरे पुलिस की बड़ी मदद करते हैं. चूकीं दुर्गा पूजा के दौरान पूरे आठ दिनों तक पुलिस को बहुत ज्यादा मैनपावर की जरूरत होती है. भीड़ को संभालने, मनचलों पर नकेल कसने, ट्रैफिक व्यस्था को संभालने के साथ-साथ खाली घरों को कहीं चोर निशाना बना लें इसके लिए पुलिस को बेहद सतर्क रहना पड़ता है. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं. यही वजह है कि सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस किया गया है. शहरों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाई जा रही है. वर्तमान समय में राजधानी रांची में सरकारी 600 कैमरे कम कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों का फीड भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है ताकि शहर के अधिकांश चौक चौराहे तीसरी आंख की जद में आ जाए.

हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा

पुलिस के द्वारा सभी पूजा समितियां को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह पंचमी से पहले पूरे पूजा पंडाल को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखने का काम पूरा कर लें. खासकर इन और आउट में बेहतर कैमरे लगाने का निर्देश पूजा समितियां को दिया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पूजा पंडालों का विजिट कर बाकायदा, सीसीटीवी को चेक करेंगे. यह भी थाना प्रभारी ही तय करेंगे कि सीसीटीवी का डीवीआर में बैकअप बढ़िया हो.

दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक तैनाती

दुर्गा पूजा से लेकर महापर्व छठ तक अतिरिक्त सुरक्षा बल जिलों में तैनात रहेंगे. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5030 लाठी बल, आरएपी छह बटालियन, 04 पार्टी आंसू गैस दस्ता, बम निरोधक दस्ते की तीन टीम, 4975 होमगार्ड, सीआरपीएफ की एक बटालियन, एसएसबी की पांच बटालियन के साथ-साथ सभी रेंज डीआईजी के नियंत्रण में 580 जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

कहां कितनी तैनाती

राजधानी रांची में सबसे ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल मुख्यालय के द्वारा दिया गया है. रांची में लगभग 200 अतिरिक्त तैनाती की गई है, जिसमें 400 होमगार्ड के अलावा दो कंपनी आरएपी, एक बीडीएस की टीम और एक टियर गैस टीम भी शामिल है. इसके अलावा संवेदनशील माने जाने वाले हजारीबाग, जमशेदपुर और गिरिडीह जिले में भी एक-एक कंपनी आरएपी, बीडीएस और टियर गैस प्रदान किया गया है. इसके अलावा सभी रेंज डीआईजी को 100-100 अतिरिक्त पुलिस प्रदान किए गए हैं, यह बल रिजर्व में रहेंगे. रेंज डीआईजी जरूरत के अनुसार अपने जिलों में इनका प्रयोग कर सकेंगे.

सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जारी किया गया निर्देश

पुलिस मुख्यालय की तरफ से झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी अलर्ट जारी किया गया है सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से विशेष रूप से अपने-अपने जिलों में निगरानी रखने का काम करेंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे. वही सोशल साइट्स पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत सभी जिलों को दी गई है.

ये भी पढ़ें:

दुर्गा पूजा 2024: पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रारूप वाले पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा, लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम - Puri Mandir Pandal in Ranchi

दुर्गा पूजा समितियों में राजनेता, पूजा पंडालों के उद्घाटन से लेकर मुख्य संरक्षक तक की जिम्मेदारी - Politicians In Durga Puja

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.