दुर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 15 सितंबर को कुल 10 वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत ट्रेन महज आठ घंटों में आपको आपके गंतव्य तक पहुंचा देगी. छत्तीसगढ़ को वंदे भारत ट्रेन की ये दूसरी सौगात है. इससे पहले बिलासपुर से नागपुर वंदे भारत ट्रेन की सौगात छत्तीसगढ़ को मिली थी.
दुर्ग पहुंची वंदे भारत ट्रेन: दुर्ग से विशाखापट्टनम तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंच चुकी है. दुर्ग स्टेशन के वॉशिंग यार्ड में ट्रेन को खड़ा किया गया है. इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे हैं. डिब्बों में सफर करने वाले मुसाफिरों को दिक्कत नहीं हो इसका खास ख्याल रखा गया है. ट्रेन के हर डिब्बे में लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग के प्वाइंट दिए गए हैं. कोच में एक कंबाइंड टेबल की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.
सिर्फ आठ घंटों में आप पहुंच जाएंगे विशाखापट्टनम: वंदे भारत ट्रेन सिर्फ आठ घंटों के आरामदायक सफर में आपको विशाखापट्टनम ड्राप कर देगा. दूर्ग से विशाखापट्टनम जाने के दौरान सिर्फ 8 स्टॉपेज ट्रेन को दिया गया है. वंदे भारत ट्रेन को मद्रास से टेस्ट कर दुर्ग भेजा गया है. इसके साथ ही ट्रेन के कुछ जरुरी पार्टस भी दुर्ग भेजे गए हैं.
रनिंग शेड्यूल का इंतजार: रेल्वे की तरफ से अभी वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए किसी प्रकार का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द इस ट्रेन का शेड्यूल जारी होगा. शेड्यूल आते ही ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा. शुरुआत से पहले ट्रेन का ट्रायल भी किया जाएगा.