दुर्ग: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच प्रशासनिक टीम चुनाव को लेकर अलर्ट है. दुर्ग में भी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. जिला पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर ये फ्लैग मार्च निकाला गया. दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की अपील की. इस फ्लैग मार्च में दुर्ग रेंज आईजी, पुलिस प्रशासन और पैरामिलट्री फोर्स के सशस्त्र अफसर और भारी संख्या में जवान भी मौजूद थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने गुंडे बदमाशों को सख्त चेतावनी दी.
दुर्ग में निकाला गया फ्लैग मार्च: इससे पहले दुर्ग रेंज आईजी से लेकर एसपी जितेंद्र शुक्ला तक पुलिस अफसरों की लगातार बैठकें लेकर चुनाव में अवैध शराब , नोटों की तस्करी पर खास निगरानी रखने का निर्देश दिए हैं. साथ ही अपराधियों की धरपकड़ और पाबंदी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके अलावा दुर्ग जिले के बॉर्डर के इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं. शुक्रवार को जिले के कोतवाली थाना इलाके में सशस्त्र जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला और आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की.
हमारा मुख्य उद्देश्य है कि जनता में सुरक्षा का एक मैसेज दिया जाए. ताकि मतदान शांतिपूर्वक हो सके.- रामगोपाल गर्ग,आईजी दुर्ग रेंज
बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव है. इसे लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ चुका है. दुर्ग में भी लगातार फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है.